इंडिया न्यूज (Sonali Phogat Death Case)
आज दोपहर 12:30 बजे सोनाली फोगाट का हरियाणा हिसार के ऋषि नगर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटी यशोधरा ने मां की अर्थी को कंधा दिया। साथ ही यशोधरा ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर मां को मुखाग्नि भी दी। इस दौरान लोग ‘सोनाली अमर रहे’ और ‘सोनाली के कातिलों को फांसी हो’ के नारे लगाते रहे। इस मौके पर कुलदीप बिश्नोई भी सोनाली को श्रद्धांजलि देने श्मशान घाट पहुंचे थे।

शव आज तड़के ढाई बजे गोवा से हिसार लाया गया

बता दें सोनाली का शव आज शुक्रवार तड़के ढाई बजे गोवा से हिसार लाया गया था। बाई एयर और सड़क के रास्ते शव गोवा से हिसार लाया गया। वहीं हरियाणा भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार के बाद गोवा पुलिस ने बड़ा दावा किया है। पुलिस का कहना है कि सोनाली को गोवा में जबरन ड्रग्स दी गई थी। यह ड्रग उनके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने दी। इन दोनों ने यह बात खुद गोवा पुलिस के सामने कबूली। दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है।

गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह मुताबिक सुधीर और सुखविंदर ने कबूल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी। उन्हें लिक्विड में मिलाकर कैमिकल दिया गया। ड्रग की ओवरडोज से सोनाली की तबीयत बिगड़ी तो दोनों उसे लेडीज वॉशरूम में ले गए और दो घंटे वॉशरूम में ही बैठे रहे।

हरियाणा सरकार को सीबीआई जांच से आपत्ति नहीं: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि अगर सोनाली का परिवार लिखित में डिमांड करेगा तो राज्य सरकार उनकी मौत की सीबीआई जांच जरूर कराएगी। सरकार को जांच कराने में कोई आपत्ति नहीं है।

गोवा में 23 अगस्त को हुई थी मौत

सोनाली फोगाट 23 अगस्त की सुबह गोवा के एक रिजॉर्ट में मृत मिली थीं। पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर पर ब्लंट कट मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में उनके ढअ सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार किया है। गोवा पुलिस सुधीर और सुखविंदर को शुक्रवार को अदालत में पेश करेगी।

ये भी पढ़ें: एक परिवार के 6 सदस्यों की मौत: युवक ने माता-पिता, पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतारकर खुद लगाई फांसी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube