Haryana New Corona Guidelines

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

Haryana New Corona Guidelines : हरियाणा सरकार ने कोरोना के घटते कसो के मद्देनजर प्रदेश में लगाई सभी पाबंदियां को आज से खत्म कर दिया हैं। जी हां, अब सरकारी, गैर सरकारी संस्थान पूरी क्षमता के साथ ओपन होंगे। बाजार भी अब पुरे समय तक खुल पाएंगे पहले जहां दुकानें खोलने व शाम को बंद करने के लिए कुछ पाबंदियां थी, उन्हें अब हटा लिया गया है। इसके अतिरिक्त होटल, बार, रेस्तरां, जिम, मल्टीप्लेक्स भी पूरी क्षमता के साथ खुलने के निर्देश जारी हो गए हैं । इस बारे में मुख्य सचिव व हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति के चेयरमैन संजीव कौशल ने आदेश दिए हैं।

चलेंगी ऑफलाइन कक्षाएं

Haryana New Corona Guidelines

शैक्षणिक संस्थानों में भी 50% बच्चे बुलाने का रोस्टर खत्म कर दिया गया है। सभी विश्वविद्यालय व कॉलेज आफलाइन कक्षाएं अब चला सकते हैं। अब सभी गतिविधियां सामान्य चल सकेंगी। ज्ञात रहे कि सरकार ने कोरोना के केस बढ़ने पर बीते वर्ष दिसंबर में कड़ी पाबंदियां लगा दी थीं।

पाबंदियां हटीं लेकिन कोविड नियमों का पालन करें

वहीं मुख्य सचिव ने सभी लोगों से कहा है कि वे कोविड मानकों का कड़ाई से पालन करें, यह सभी के लिए हितकर है। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी रखें, सभी मास्क पहनेंऔर खुद को सैनिटाइज भी करते रहें। उन्होंने सभी प्रशासनिक सचिवों, डीजीपी व डीसी को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।

Also Read : Corona Update Today 17 February 2022 पिछले 24 घंटे में सामने आए 30,757 नए मामले, 541 लोगों ने गंवाई जान

Also Read : Corona Update Today 16 February 2022 बीते 24 घंटों में सामने आए 30,615 कोरोना के नए मामले, 514 लोगों ने गंवाई जान 

Also Read : Relief in India from Corona आज देश मिले में 27409 केस, 347 की हुई मौत

Also Read : New Guidelines of Corona Released 14 फरवरी से लागू, विदेशी यात्रियों को मिली होम क्वारंटाइन से छूट

Connect With Us : Twitter Facebook