Categories: हरियाणा

COVID-19 Sero Survey : 76% लोगों में कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित : विज

COVID-19 Sero Survey 76% of people have developed immunity to fight against corona: Vij

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ 

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज यहां सितंबर, 2021 में आयोजित कोविड-19 सीरो सर्वेक्षण के तीसरे राउंड की रिपोर्ट जारी की जिसमें राज्य के लोगों में सीरो पॉजिटिविटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) 76.3% (शहरी 78.1 प्रतिशत और ग्रामीण 75.1%) पाई गई, जबकि पहले सीरो राउंड में 8% तथा दूसरे सीरो राउंड में 14.8% पॉजिटिविटी दर पाई गई थी।
आज यहां सीरो सर्वे के तीसरे राउंड की रिपोर्ट को जारी करते हुए बताया कि सीरो सर्वे के दौरान पुरुषों में 75.3%, महिलाओं में 77.1%, 6 से 9 वर्ष के बच्चों में 69.8%, 10 से 17 वर्ष के बच्चों 73.2% की पॉजिटिविटी पाई गई है, जबकि टीकाकरण के पश्चात लोगों में 81.6%, नॉन-वैक्सीनेटेड लोगों में 75.5% की पॉजिटिविटी पाई गई। सर्वे के दौरान विभाग के 2,200 कर्मचारियोें ने योगदान दिया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक चिकित्सा विभाग, पीजीआईएमएस, रोहतक के सहयोग से हरियाणा के सभी जिलों में यह सर्वेक्षण किया गया।
सीरो सर्वेक्षण के इस दौर में सैम्पल का साइज 36,520 तक बढ़ाया गया। राज्य में किए गए पिछले सीरो सर्वेक्षणों की तुलना में यह सैम्पल साइज बहुत बड़ा था, जबकि पहले दौर में 18,700 और दूसरे दौर में 15,840 का सैम्पल साइज था। बता दें कि सभी सैंपल को पंचकूला अस्पताल में टेस्ट किया गया। सेरोप्रवलेंस के परिणामों का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि सीरो प्रसार अध्ययन से पता चलता है कि हरियाणा राज्य में सार्स एंड कोव-2 की समग्र सीरो-पॉजिविटी 76.3% (शहरी 78.1% और ग्रामीण 75.1%) पाई गई है। उन्होंने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में सबसे अधिक 85% सीरो पॉजिटिविटी देखी गई और सबसे कम फरीदाबाद में 64.2% देखी गई। फरीदाबाद में 14% सैम्पल का निष्कर्ष किन्हीं कारणों से नहीं निकल पाया इसलिए फरीदाबाद जिले का दोबारा सीरो सर्वे कराया जाएगा।

हरियाणा में 2.47 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी (COVID-19 Sero Survey)

विज ने बताया कि राज्य में अब तक लगभग 2.47 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है जिसमें लगभग 1.74 करोड़ लोगों पहली और 73 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। केंद्र सरकार ने 18 साल से नीचे की आयु वर्ग के बच्चों हेतु वैक्सीन स्वीकृत कर दी है।  उन्होंने डॉ. ध्रुव चौधरी, राज्य नोडल अधिकारी कोविड-19 हरियाणा और डॉ. विनोद चायल, प्रोफेसर, सामुदायिक चिकित्सा विभाग, पीजीआईएमएस, रोहतक के आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन के लिए योगदान की भी सराहना की। हालांकि, हरियाणा की अपनी आबादी की सुरक्षा के लिए कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) को लागू करना अभी भी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर एनएचएम के मिशन निदेशक प्रभजोत सिंह, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक डॉ. वीना सिंह तथा निदेशक डॉ. ऊषा गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

COVID-19 Sero Survey

Also Read : Board Extended The Application Date Of CTET करने के इच्छुक युवाओं के लिए राहत भरी खबर

Connect With Us : Twitter Facebook

India News Editor

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

3 hours ago