India News (इंडिया न्यूज),Haryana News: हरियाणा के नारनौल जिले में एक अनोखी शादी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इस शादी में दूल्हा हाथी पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचा और उसकी बहनें बग्गी में सवार होकर पहुंची। यह विवाह न केवल अपनी शाही सवारी के लिए चर्चित हुआ, बल्कि दूल्हे ने दहेज रहित विवाह का संदेश भी दिया।
घोड़े पर सवार होकर बारात में पहुंचा दूल्हा
राजस्थान के झुंझुनूं निवासी हरीश खन्ना, जो विदेश में एक उच्च वेतन वाली नौकरी करते हैं। व्यक्ति की शादी नारनौल के मौहल्ला खडखडी निवासी निरंजन लाल चौहान और शकुंतला चौहान की बेटी नेहा से तय हुई थी। शुक्रवार की रात दूल्हा हाथी और घोड़ों की सवारी लेकर दुल्हन के घर रवाना हुआ। इस दौरान हाथी पर सवार दूल्हे को देखने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और दूल्हे के साथ सेल्फियां लेने लगे।
फूलपुर में मतगणना के बीच अचानक मची अफरा तफरी, BJP एजेंट को आईं चोटें
1 रुपये का शगुन किया शादी
दूल्हे के पिता ने बताया कि उन्होंने इस शादी में केवल 1 रुपये का शगुन लिया है और बिना दहेज के विवाह की पूरी प्रक्रिया संपन्न की। इस अनोखी शादी के जरिए उन्होंने समाज को दहेज के खिलाफ जागरूक किया और यह संदेश दिया कि विवाह केवल दो परिवारों के बीच रिश्ते का बंधन है, न कि दहेज की लेन-देन का। इस शादी ने न केवल पारंपरिक विवाहों के धागे को तोड़ा, बल्कि लोगों के बीच दहेज के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का काम भी किया है।