होम / Nuh Accident : तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार महिला टीचर को मारी टक्कर, मौके पर मौत, चार महीने पहले ही टीजीटी साइंस हुई थी सिलेक्ट

Nuh Accident : तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार महिला टीचर को मारी टक्कर, मौके पर मौत, चार महीने पहले ही टीजीटी साइंस हुई थी सिलेक्ट

BY: • LAST UPDATED : February 13, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Accident : हरियाणा के नूंह जिले में एक महिला टीचर की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक गलत दिशा में चल रही कार ने महिला टीचर को टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

Nuh Accident : गाड़ी ड्राइवर रॉन्ग साइड से आ रहा था

जानकारी अनुसार नूंह जिले के फिरोजपुर मेव के स्कूल में आज सुबह बच्चों को पढ़ने के लिए आ रही एक अध्यापिका को तेज रफ्तार कर ड्राइवर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अध्यापिका की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी ड्राइवर रॉन्ग साइड से आ रहा था,जिसने स्कूटी सवार अध्यापिका को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। पलवल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

4 महीने टीजीटी साइंस अध्यापक के रूप में चयनित हुई थी

फिरोजपुर मेव स्कूल के प्रधानाचार्य जाहिद हुसैन ने बताया कि गांव गांगोली जिला नूंह की रहने वाली 25 वर्षीय मनीषा अभी करीब 4 महीने टीजीटी साइंस अध्यापक के रूप में चयनित हुई थी। जो अपने गांव से प्रतिदिन आना जाना करती है। गुरुवार को भी वह घर से ड्यूटी के लिए स्कूटी लेकर आ रही थी। सुबह करीब 9 बजे जब वह गांव टोंका के समीप पहुंची इस दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने मनीषा को टक्कर मार दी। जिससे मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई। मनीषा के सिर में लगी चोटों के कारण उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

CM Flying Raided Shahabad Nagar Palika : अधिकारियों-कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी, विकास कार्यों के रिकॉर्ड भी खंगाले

1984 Anti-Sikh Riots : 1984 के सिख विरोधी दंगों का आरोपी दूसरी बार दोषी करार, अदालत के फैसले से सिख कौम को बड़ी राहत, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का जताया आभार 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT