करनाल, इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Congress leaders Joined BJP : करनाल में मेयर पद के लिए चुनाव होने में अभी कुछ दिन बाकी है। लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस पार्टी को करनाल में बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री मंगलवार के दिन दोपहर बाद करनाल में पहुंचे जहां पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व में मनोहर लाल खट्टर के सामने विधायक का चुनाव लड़ चुके सरदार त्रिलोचन सिंह , पिछले 34 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक खुराना ,प्रवेश गाबा सहित उनके टीम को भारतीय जनता पार्टी का पटका पहना कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरदार त्रिलोचन सिंह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे थे। लेकिन उन्होंने देखा कि कांग्रेस पार्टी में भाई भतीजाबाद है और वह भ्रष्टाचारी पार्टी है जिसके चलते उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर आज भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ उनकी पूरी टीम ने ज्वाइन किया है और हमारी पार्टी में इनको पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही झूठ बोलने की राजनीति की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और हरियाणा में पिछले 10 सालों से भाजपा सरकार ने बहुत से विकास कार्य किए हैं, जिनसे प्रेरित होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की एक तरफ हार हो रही है और भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ बड़े मार्जन से जीत हासिल करने जा रही है। उन्होंने स्पीच के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में राहुल गांधी पर भी टिप्पणी की कहा कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहता है लेकिन बनेगा नहीं।
जब उनसे सवाल किया गया कि जो बच्चे अमेरिका से आए हैं हरियाणा सरकार के द्वारा उनको लेने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पर पुलिस की वैन भेजी गई थी जिस पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार पर कटाक्ष किया है। इस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को चश्मा लगाकर देखना चाहिए था कि वह कैदियों वाली वैन नहीं थी वह हरियाणा पुलिस की वैन थी, जिसमें हरियाणा पुलिस के जवान एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं।
अमेरिका से डिपोर्ट होने वाले लोगों के ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि मैं हरियाणा के लोगों से यही अपील करता हूं कि वह डोंकी के जरिए अमेरिका ना जाए इससे उनके पैसों की बर्बादी होती है उनको यातनाओं का सामना करना पड़ता है और उनके परिवार को भी काफी पीड़ा होती है और पैसा गवाना पड़ता है। हरियाणा सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को विदेश में भेजने के लिए पहले से काम किया जा रहा है उसमें वह एक नंबर में जाकर अपनी स्किल के आधार पर पैसा कमाते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ता हुआ जा रहा है और नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़े मतों से जीत हासिल करने वाले है। जानकारी के मुताबिक सरदार त्रिलोचन सिंह पूर्व के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ओर मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था और हर के बाद उन्होंने अपनी की पार्टी के लोगो पर खिलाफत करने के आरोप जड़े थे और नाराजगी जाहिर की थी।
बातचीत में वर्किग डिस्टिक प्रेजिडेंट अशोक खुराना ने बताया कि मैंने अपने जिंदगी के 34 साल कांग्रेस को दिए है। जो मान सम्मान मुझे मिलना चाहिए था वो नही मिला,अब निकाय चुनाव में मैं कांग्रेस मेयर पद की टिकट की मांग की थी जो मुझे नहीं मिली मुझे मेरे साथ वादा करके वादा खिलाफी की गई। आज मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी की हाजरी में मैं कांगेस को अलविदा कर भाजपा का दामन थाम लियाहै। उन्होंने बताया कि आज सुबह कांग्रेस के नेता जिसमें लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे दिव्यांशु बुद्धिराजा व कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा सहित अन्य नेता मेरे घर मुझे मनाने के लिए आए थे लेकिन अब देरी हो चुकी है मैंने अपना निर्णय ले लिया है।
वहीं कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सन 1982 से मैं कांग्रेस के साथ जुड़ा हुआ हूं, लेकिन अब वो कांग्रेस विचारधारा वाली कांग्रेस नहीं रही है। हरियाणा में कांग्रेस का वजूद खत्म होता दिखाई दे रहा है।पहले कार्यकर्ताओं की सुनवाई होती थी, उनके काम होते थे। हाल ही में विधानसभा चुनाव में एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा मुझे धमकाया गया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस से लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे दिव्यांशु बुद्धि राजा व मेयर प्रत्याशी मनोज वधवा सहित अन्य नेता मुझसे मिलने के लिए आए थे ।
जब कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मनोज वधवा से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा की चुनाव में कुछ भी हो सकता है लेकिन चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा इस प्रकार के झटके से चुनाव पर असर तो होगा। हम अपने नेताओं को मनाने के लिए पहुंचे हैं उन्होंने समय मांगा है। मोहनलाल बडोली प्रदेश अध्यक्षभाजपा, विधायक जगमोहन आनंद असंत विधायक जोगिंदर राणा, मेयर उम्मीदवार रेनू बाला गुप्ता, जिला अध्यक्ष बृज भूषण गुप्ता, अशोक करवाना, त्रिलोचन सिंह अशोक खुराना प्रवेश गाबा, सोनिया तंवर, रानी कंबोज आदि मौजूद रहे।