India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Congress: हरियाणा निकाय चुनाव आने में बस कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में हरियाणा में पक्ष विपक्ष के बीच अच्छी खासी बहस छिड़ी हुई है। दरअसल, अब हिसार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है, तो ट्रिपल इंजन की सरकार में हाल और खराब होगा। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति निवेश और कानून-व्यवस्था में प्रदेश को टॉप से फिसड्डी बना दिया गया है।
इसके अलावा हुड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मंजूरी दिलाई गई थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बचाने के लिए मजबूती से पक्ष नहीं रखा, जिससे एयरपोर्ट को जेवर में शिफ्ट कर दिया गया। इसी तरह, हरियाणा में रेल कोच फैक्टरी लगाने की परियोजना भी भाजपा सरकार बचा नहीं सकी।
संगठन को लेकर हुड्डा ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस का जिला स्तर पर संगठन नहीं है, लेकिन जल्द ही पूरा संगठन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में जितने भी बड़े काम हुए हैं, वो कांग्रेस सरकार के समय तय किए गए थे। हुड्डा ने कहा कि जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है और इस बार नगर निकाय चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा।
Haryana School Education Board ने 10 वीं और 12 वीं के एडमिट कार्ड किए जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड