India News Haryana (इंडिया न्यूज), 71st Senior National Women’s Kabaddi Championship : आर्य कन्या गुरुकुल मोर माजरा करनाल में 15 फरवरी 2025 से 18 फरवरी 2025 तक चार दिवसीय एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा द्वारा सामूहिक आयोजित 71वीं सीनियर नेशनल महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आज आर्य कन्या गुरुकुल मोर माजरा में सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 27 राज्यों से 27 टीमों ने भाग लिया और जिन में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा और खेल भावना देखने को मिली।
प्रतियोगिता के दौरान टीमों के बीच कईं रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। जिनमें सेमीफाइनल मुकाबला हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश, राजस्थान एवं इंडियन रेलवे की टीमों के बीच हुआ। हिमाचल प्रदेश एवं इंडियन रेलवे टीम फाइनल में पहुंची। दोनों टीमों ने राष्ट्रीय खिताब के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा की और फाइनल मुकाबले में इंडियन रेलवे की टीम विजेता रही। फाइनल मुकाबले में रेलवे की ओर से खेलते एशियन खेलों में गोल्ड मैडल विजेता पूजा नरवाल चोटिल हो गई। चोट के कारण उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा। पूजा के चोटिल होने से रेलवे की टीम को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा परन्तु रेलवे की रेडर सोनाली ने टीम को जीत दिलाई।
सीनियर नेशनल कबड्डी महिला प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा बतौर मुख्य अतिथि रहे। सांसद महोदय ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी एक लोकप्रिय खेल है और हमारी संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है और हमें उन पर गर्व है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे कड़ी मेहनत करें और देश के लिए पदक जीतें । सरकार खिलाड़ियों की हर संभव सहायता करेगी।
कार्यक्रम में पद्म महावीर गुड्डू ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इसराना हल्का के समाजसेवी बलवान शर्मा अहर ने गुरुकुल में 5 लाख रुपये की राशि दान के रूप में दी। इस अवसर पर गुरुकुल प्रबंधन समिति के प्रधान जसबीर सिंह मान एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार (उपाध्यक्ष एकेएफआई) अध्यक्ष एकेएएच एवं तेजस्वी गहलोत अंतरराष्ट्रीय कबड्डी संघ निदेशक एवं राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, अनिल पंवार, कुलदीप दलाल (चेयरमैन एकेएएच) उपस्थित रहे। चयन कर्ता कमेटी में तेजस्विनी बाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित कविता, ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित भारतीय कोच बनानी शाह ने एशियाई खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया।
राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों और गुरुकुल प्रबंधन समिति के प्रधान जसवीर सिंह मान, सचिव राम सिंह, खेल समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह मान, कार्यकारिणी समिति के समस्त सदस्यों, स्कूल प्रधानाचार्या गुरप्रीत कौर, महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर संदीप कंदवाल, शिक्षण महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर सुनीता सहरावत जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन सब की कड़ी मेहनत निष्ठा, और समर्पण से इस प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। गुरुकुल प्रबंधन समिति के प्रधान एडवोकेट जसबीर सिंह मान ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी प्रायोजकों, अधिकारियों, स्वयंसेवकों और दर्शकों का धन्यवाद किया व पुरस्कार वितरण के साथ इस समारोह का समापन हुआ।