India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumbh Mela 2025 : भारतीय रेलवे हमेशा अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को प्रतिबद्ध रहता है। इसी कड़ी में अब भारतीय रेलवे ने कुंभ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। अम्बाला रेल मंडल ने कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए 2 कुंभ विशेष ट्रेनें शुरू की हैं।
श्रद्धालु इन ट्रेनों के माध्यम से महाशिवरात्रि के दिन कुंभ में आस्था की डुबकी लगा सकेंगे।
Punjab Bomb Threat: पंजाब में कहां से घुसे आतंकी! दे डाली बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन हुआ अलर्ट
वहीं अम्बाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुविधा के लिए सभी तरह के आवश्यक कदम उठाए गए हैं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार उद्घोषणा की जा रही है। स्टेशनों पर खान-पान और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। भारतीय रेलवे ने कुंभ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।