होम / 38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

BY: • LAST UPDATED : February 16, 2025
  • मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट में शगुन इन्सां ने जीता कांस्य पदक
  • विजेता खिलाडिय़ों का सरसा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), 38th National Games : 38वें राष्ट्रीय खेलों में एमएसजी भारतीय खेल गांव की महिला खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हुए एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतकर संस्थान व जिले का नाम रोशन किया है। जबकि चार खिलाड़ी प्रतिभागी रहे है। शनिवार को विजेता खिलाड़ी सिरसा  पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का संस्थान, परिजनों व खेल प्रेमियों की ओर से फूल मालाएं व नोटों के हार पहनाकर तथा बुक्के देकर जोरदार स्वागत किया गया।

 38th National Games : रेलवे स्टेशन से डेरा सच्चा सौदा तक विजयी जुलूस निकाला

रेलवे स्टेशन से शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा तक विजयी जुलूस निकाला। यह जुलूस सरसा रेलवे स्टेशन से शुरु होकर विभिन्न बाजारों से होते हुए डेरा सच्चा सौदा में जाकर समाप्त हुआ। रास्तें में विभिन्न कॉलोनियों के खेल प्रेमियों की ओर से खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया गया। एमएसजी भारतीय खेल गांव की स्विमिंग कोच डा.रीटा देवी ने बताया कि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की निभा कुमारी इन्सां ने मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में स्वर्ण पदक जीता है। इसमें रनिंग, शूटिंग व स्विमिंग होती है।

सभी का योगदान बेहतरीन रहा

वहीं सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल की शगुन ने मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के टेट्रैथलॉन इवेंट में कांस्य पदक जीता है। इसमें रनिंग, शूटिंग, स्विमिंग और फेंसिंग शामिल होती है। इन्हीं खेलों में शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल की काव्या और सोनमीत ने वाटरपोलो खेल में व रिया सहारन व कॉलेज की संजना ने मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल में प्रतिभागी रही है। सिरसा पहुंचने पर खिलाड़ियों ने खुशी जताते हुए कहा की यह उत्तराखंड में टूर्नामेंट हुआ था। उन्हें खुशी हो रही है कि सभी का योगदान बेहतरीन रहा।

Renu Bala Gupta : करनाल नगर निगम मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने रेनू बाला गुप्ता को बनाया उम्मीदवार, जानें कितनी मजबूत उम्मीदवार हैं रेनू बाला 

Ranbir Gangwa Targeted Deepender Hooda : दीपेंद्र हुड्डा ने किया अनिल विज के बयानों का समर्थन, तो..मंत्री रणबीर गंगवा ने दी नसीहत, कहा- अपनी पार्टी की चिंता करें दीपेंद्र हुड्डा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT