The Institute Of Chartered Accountants Of India : शेयर बाजार और म्युचुअल फंड विषय पर सेमिनार का आयोजन
India News (इंडिया न्यूज), The Institute Of Chartered Accountants Of India : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा को पानीपत शाखा के सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शाखा के चेयरमैन सीए जगदीश धमीजा ने की सेमिनार का मुख्य विषय शेयर बाजार और म्युचुअल फंड के साथ धन अनलॉक करना रहा। सीए जगदीश धमीजा ने आरंभिक सेशन में इंस्टीट्यूट से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के बारे ने सभी मेंबर्स को अवगत करवाया। शेयर मार्किट के विशेषज्ञ सीए सचिन बहल ने सभी मेंबर्स को शेयर मार्किट की बारीकी से जानकारी देते हुए इन्वेस्टर, ट्रेडिंग, आर्बिट्रेज और गैंबलिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के नियम बताए।
मुख्य वक्ता के तौर सेमिनार के मुख्य वक्ता सीए गौरव सतीजा ने बताया कि एक्चुअल रियल रिटर्न किसको कहते हैं और कैसे आप महंगाई दर और टैक्स रेट को हराकर अपनी धन सृजन कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि अगर आप कम से कम 10 साल म्युचुअल फंड में इनवेस्ट करेंगे तो आप बिना रिस्क के अच्छी रिटर्न कमाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि म्युचुअल फंड में आप मात्र 100 रुपए प्रति महीने स्टार्ट कर सकते हैं। उन्होंने कई उदाहरण देकर समझाया कि कैसे कई लोगों ने छोटी-छोटी बचत करके म्युचुअल फंड से अपनी बहुत बड़ी धन सृजन कर ली है और कैसे आप अपने बुढ़ापे के लिए, घर लेने के लिए, बच्चों की शादी और पढ़ाई के लिए एक व्यवस्थित तरीके से पैसा इकट्ठा कर सकते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंच का संचालन शाखा के सचिव सीए भूपेंद्र दीक्षित ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव शाखा के कोषाध्यक्ष सीए रविंद्र सिंह ने किया। इसके साथ ही शाखा के तत्काल पूर्व अध्यक्ष सीए मितेश मल्होत्रा शामिल रहे। इसके साथ ही अन्य सदस्य सीए अंशिका सिंगला, सीए गरिमा अग्रवाल, सीए कुणाल कथूरिया, सीए हंसराज खुराना, सीए कविता खुराना, सीए कविता गोयल, सीए जसवीर डंग, सीए कृष्णा सेठी, सीए रिकी गोयल, सीए संजय जैन, सीए संजय गोयल, सीए नीतीश जैन, सीए मुकेश शर्मा, सीए मनमोहन शर्मा, सीए विमल गोयल, सीए राकेश गर्ग, सीए जोगिंदर पाल, सीए शिवम कक्कड़, सीए मधु खुराना, सीए लोकेश, सीए मोहन सिंगला, सीए मुकेश टुटेजा, सीए नवीन ढींगरा एवं सीए विमल परुथी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Youth Panchayat In Rohtak : रोहतक में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने लगाई युवा पंचायत
यह भी पढ़ें : Mid-Day Meal Workers News : मिड-डे-मील वर्कर का हर छह महीने में देना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट
यह भी पढ़ें : Terrorist Pannu Threat to Nayab Saini : आतंकी पन्नू ने हरियाणा के सीएम को दी धमकी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…