होम / Panipat News : तीन माह के बच्चे की मौत, पुलिस कंट्रोल रूम को मिली हत्या की सूचना, पिता को लिया हिरासत में, बाद में हकीकत आई सामने  

Panipat News : तीन माह के बच्चे की मौत, पुलिस कंट्रोल रूम को मिली हत्या की सूचना, पिता को लिया हिरासत में, बाद में हकीकत आई सामने  

BY: • LAST UPDATED : February 11, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : हरियाणा के पानीपत में 3 माह के बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। बच्चे की मौत की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई थी। सूचना दी गई थी कि बच्चे की उसके पिता ने गला घोंटकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर सेक्टर 13-17 थाना पुलिस प्रभारी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्चे के पिता को राउंडअप किया।

साथ ही सिविल अस्पताल में बच्चे के शव को ले जाया गया। जहां बच्चे की मां ने पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए मना कर दिया था। क्योंकि मां का कहना था कि उसके बेटे की मौत दूध पीने के दौरान हुई है। उसे आशंका है कि दूध सांस की नली में अटक गया होगा। महिला नहीं मानी तो समाजसेवी सविता आर्या को बुलाया गया, उन्होंने बच्चे की मां को समझाया। इसके बाद डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें मौत के असल कारणों का खुलासा होगा।

Panipat News : अचानक उसके नाक से दूध बाहर आया और वह अचेत हो गया

जानकारी मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज की एक दंपति सोनाक्षी और सोहित पानीपत में पिछले करीब डेढ साल साल से रह रहे हैं। बताया रहा है कि दोनों ने करीब डेढ साल पहले ही लव मैरिज की थी। इसके बाद परिवार वालों की नाराजगी के चलते वे पानीपत में रहने लगे। यहां पत्नी एक कोठी में चौकीदारी करती है, जबकि पति दिहाड़ी मजदूरी करता है। उनका करीब 3 माह का बेटा कृष्णा था। जिसे सोनाक्षी मंगलवार सुबह दूध पिला रही थी। अचानक उसके नाक से दूध बाहर आया और वह अचेत हो गया। जिसकी हालत बिगड़ते देख पति वहां से ठेकेदार से रुपए लेने के चला गया। जाते हुए पत्नी को कह गया कि वह तुरंत कृष्णा को अस्पताल ले जाए, वो वहीं आ जाएगा।

कंट्रोल  रूम नंबर डायल 112 पर कॉल कर हत्या करने की सूचना दे दी

इस बारे में सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार का कहना है कि घर के बाहर महिला गोद में बच्चे को लेकर रोती हुई आई तो वहां एक युवती ने ये देखा और अधूरी जानकारी के साथ कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर कॉल कर हत्या करने की सूचना दे दी। महिला ने बताया कि बच्चे को उसके पिता ने गला घोंटकर मारा डाला और मौके से फरार हो गया। इन आरोपों के चलते पुलिस ने पिता को राउंडअप कर अपनी कस्टडी में ले लिया था। पोस्टमॉर्टम में मौत के असल कारणों का खुलासा होने पर उसे छोड़ा गया।

President Draupadi Murmu आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में होंगी शामिल

Karnal में दिनदहाड़े चली गोलियां, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस की टीमें

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT