होम / Hisar Cyber Fraud : ठगों के जाल में फंसी फिजियोथेरेपिस्ट, इंस्टाग्राम पर आकर्षक विज्ञापन देख किया इन्वेस्टमेंट, फिर जो हुआ, उड़ गए होश  

Hisar Cyber Fraud : ठगों के जाल में फंसी फिजियोथेरेपिस्ट, इंस्टाग्राम पर आकर्षक विज्ञापन देख किया इन्वेस्टमेंट, फिर जो हुआ, उड़ गए होश  

BY: • LAST UPDATED : February 13, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Cyber Fraud : हरियाणा के हिसार में CMC हॉस्पिटल की कंसल्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. स्वाति सहगल ठगों के जाल में फंस गईं। बताया जा रहा है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर बुल मार्केट ट्रेडिंग का आकर्षक विज्ञापन देखा और उसमें निवेश कर दिया, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसको देख डॉ स्वाति के पैरो तले की जमीन खिसक गई।

Hisar Cyber Fraud : इंस्टाग्राम पर बुल मार्केट ट्रेडिंग का विज्ञापन देखा

जानकरी मुताबिक 5 फरवरी को डॉ. स्वाति ने साइबर पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें स्वाति ने बताया कि उसने 10 दिसंबर 2024 को इंस्टाग्राम पर बुल मार्केट ट्रेडिंग का विज्ञापन देखा था, जिसमें यह दावा किया गया था कि 21 हजार रुपए निवेश करने पर एक महीने में डेढ़ करोड़ का मुनाफा मिलेगा। इस लालच में आकर, डॉ. स्वाति ने 17,991 रुपए कोटक महेंद्रा बैंक के खाते में जमा करवा दिए। इसके बाद उन्होंने लगातार पैसे जमा किए, 30 दिसंबर को 18,129 रुपए, 6 जनवरी को 18,151 रुपए और फिर 8 जनवरी को 90,874 रुपए,18 जनवरी को 85,370 रुपए, और 20 जनवरी को 85,000 रुपए।

आईडी चेक की और पाया कि उसका बैलेंस जीरो हो चुका था

शिकायत में डॉ. स्वाति ने बताया कि उसने कुल 3.83 लाख रुपए जमा कर दिए, लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ 12,579 रुपए का ही मुनाफा मिला। 24 जनवरी को, जब ठगों ने और पैसे जमा करने का दबाव डाला, तो डॉ. स्वाति ने अपनी आईडी चेक की और पाया कि उसका बैलेंस जीरो हो चुका था। साइबर फ्रॉड का एहसास होने के बाद डॉ. स्वाति ने अपने पति रजत सहगल को मामले की जानकारी दी। रजत ने 5 फरवरी को साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस तरह से बुल मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर ठगों ने डॉ. स्वाति से 3,83,152 रुपए की धोखाधड़ी की।

Electricity Bills Recovery : हरियाणा के इस जिले में बिजली बिलों की रिकवरी व कनेक्शन काटने की मुहीम ने पकड़ी रफ्तार, करोड़ों की रिकवरी, जानें कितने कटे कनेक्शन 

CM Flying Raided Shahabad Nagar Palika : अधिकारियों-कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी, विकास कार्यों के रिकॉर्ड भी खंगाले

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT