Rakesh Tikait ने किसान संगठनों से किया एकजुट होने का आह्वान, कहा- जब तक सभी किसान संगठन एक नहीं होंगे सरकार नहीं मानेगी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rakesh Tikait : टोहाना में किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि किसानों का अगला आंदोलन दिल्ली के अंदर नहीं, बल्कि दिल्ली के बाहर केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे) पर होगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन का पूरा ड्राफ्ट तैयार हो चुका है और रणनीति भी बन चुकी है। टिकैत ने यह बयान किसान महापंचायत के बाद पत्रकारों से बातचीत में दिया।
टोहाना में हुई इस किसान महापंचायत में करीब 20,000 किसानों ने हिस्सा लेकर एकता का प्रदर्शन किया। महापंचायत को किसान नेता जोगिंद्र उग्राहा, रवि आजाद, कृष्णा कुमार, राजेश कौथ और दलीप सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। टिकैत ने टोहाना को “आंदोलन की धरती” बताते हुए कहा, “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। इस फतेह में ही किसानों की जीत है।”
टिकैत ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर 4 साल से कोई बातचीत नहीं हुई है। आखिरी बार 22 जनवरी 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्र सरकार के बीच चर्चा हुई थी। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने बातचीत से किनारा कर लिया है लेकिन हम अपने मुद्दों के लिए एकजुट रहेंगे।”
टिकैत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की बात करते हैं, जबकि हरियाणा में इतनी फसलें होती ही नहीं। उन्होंने मांग की है कि किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जाए और इससे कम कीमत पर खरीद न हो। टिकैत ने कहा कि बिहार के किसान हरियाणा में मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि बिहार में मंडी व्यवस्था खत्म कर दी गई है। उन्होंने सरकार से किसानों के लिए बेहतर नीतियां बनाने की अपील की।
टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा को जल्द ही दिल्ली की बैठक बुलानी होगी। उन्होंने कहा, “केएमपी को बंद करने के बाद पूरी दिल्ली ठप हो जाएगी। हमें एमएसपी गारंटी कानून के लिए पूरे देश के किसानों को एक विचारधारा के तहत एकजुट करना होगा।”
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…