इंडिया न्यूज, Haryana (Rohtak Aap Protest) : आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में प्रदर्शन चल रहा है। पार्टी कार्यकर्ता भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव करने सड़क पर निकले हुए हैं।
Rohtak Aap Protest
हरियाणा में भी आप नेता अशोक तंवर व अनुराग ढांडा की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रोहतक में भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव करना चाहा लेकिन इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस द्वारा अर्धनग्न कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया गया।
वहीं प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं के कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। चहुंओर रोड जाम नजर आए। शहर के मानसरोवर पार्क के बाहर सुभाष चौक के अलावा अंबेडकर चौक, सोनीपत स्टैंड, मानसरोवर पार्क सोनीपत रोड गेट, अंबेडकर चौक से किला रोड एवं एलिवेटेड रोड की सड़क पर लंबा जाम लगा रहा जिस कारण अन्य लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें : Haryana Weather Forecast : हरियाणा में मौसम लेगा करवट, बारिश के आसार