होम / Rohtak Big Breaking : सर, मैंने अपनी बहन को जान से मार दिया है, मुझे गिरफ़्तार कर लो”…बहन के कत्ल के बाद भाई ने पुलिस को खुद फ़ोन कर कबूला गुनाह

Rohtak Big Breaking : सर, मैंने अपनी बहन को जान से मार दिया है, मुझे गिरफ़्तार कर लो”…बहन के कत्ल के बाद भाई ने पुलिस को खुद फ़ोन कर कबूला गुनाह

BY: • LAST UPDATED : February 24, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak Big Breaking : रोहतक की संजय कॉलोनी में एक भाई के हाथों बहन का कत्ल हो गया, इस वारदात से डरे भाई ने खुद पुलिस को फ़ोन कर वारदात की जानकारी दी और खुद को कसूरवार बताया। वहीं भाई के हाथों बहन के कत्ल से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

मृतिका रीतू जेबीटी टोपर थी और मानसिक रोगी थी

वहीँ जाँच में यह भी सामने आया है कि 29 वर्षीय मृतिका रीतू जेबीटी टोपर थी और मानसिक रोगी थी। रितु माँ ने इस वारदात से पहले कुल्हाड़ी से अपनी माँ पर जानलेवा हमला किया। वहीं पड़ोसियो ने कहा, रितु कभी भी अचानक ईंट पत्थर से हमला कर देती थी। सिटी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच मामले की जाँच में जुट गई है।

Rohtak Big Breaking : मृतका ने की थी माँ को मारने की कोशिश

जानकारी मुताबिक सोमवार दोपहर को मृतक रितु का झगड़ा उसकी मां से हो गया। जब मां उसे डांटने लगी तो पास रखी कुल्हाड़ी मां को मारने के लिए चली। तब तो मां ने बचकर अपने मायके सैनी आनंदपुरा चली गई। वहां से उसने अपने 27 वर्षीय छोटे बेटे योगेश को बताया। योगेश रोहतक में ही कपड़े की दुकान में काम करता है। योगेश जब घर पहुंचा तो दोनों भाई-बहनों की कहासुनी हो गई। जिससे तैश में आकर योगेश ने बहन वार किया।

कुल्हाड़ी रितु के सिर में लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतका मानसिक रोगी थी। जिसका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा था। उसने अपनी मां को मारने की कोशिश की थी। इसके बाद यह वारदात हुई।

मेरे हाथों बहन की हत्या हो गई

वहीं बहन की हत्या के बाद डरे सहमे भाई योगेश ने पुलिस को खुद फोन कर कहा कि मेरे हाथों बहन की हत्या हो गई है, मैंनें ही बहन को मारा है। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने मौके से आरोपी योगेश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने FSL टीम को भी मौके पर बुलाकर शव की जांच की। डीएसपी रवि खुंडिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के बयान दर्ज पर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Panipat News : तीन साल के पीड़ित को न्याय दिलाने में माता-पिता का नहीं मिला सहयोग तो…’कोर्ट बनी अभिभावक’

BJP Manifesto : भाजपा ने बिछाई बिसात..कांग्रेस के लिए संकल्प पत्र का चक्रव्यूह तैयार, संकल्प पत्र में हर वर्ग का रखा ख्याल, दिखी नए हरियाणा की झलक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT