प्रदेश की बड़ी खबरें

Karnal News : अमेरिका से 20 लाख में मंगाया बेटे का शव, गांव में अंतिम संस्कार, मां ने 38 लाख कर्ज लेकर भेजा था

  • हार्ट अटैक से हुई थी मौत, गांव में पसरा मातम, 15 महीने पहले गया था मनीष

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के मनीष का शरीर अमेरिका से उनके घर पहुंच गया है। आज उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मनीष की 15 दिन पहले अमेरिका में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मनीष का शरीर शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था, लेकिन कुछ कागजी कार्रवाई में देरी के कारण शव परिजनों को नहीं सौंपा जा सका। आज शव परिजनों को सौंप दिया गया। मनीष का शव सुबह करीब 10 बजे एंबुलेंस के जरिए उनके पैतृक गांव कुंजपुरा पहुंचा। जहां मनीष का शव देखकर परिजनों समेत पूरे गांव की आंखें नम हो गईं। मनीष की मां और बहनें शव देखकर बेहोश हो गईं।

Karnal News : बड़े भाई कर्ण देव ने अपने छोटे भाई की चिता को मुखाग्नि दी

हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार मनीष के शव का अंतिम संस्कार करवाया गया। मनीष के बड़े भाई कर्ण देव ने अपने छोटे भाई की चिता को मुखाग्नि दी। यह दृश्य देख वहां मौजूद ग्रामीणों की आंखें भर आईं। मृतक की मां शिमला देवी ने 15 महीने पहले 38 लाख रुपये खर्च कर उसे विदेश भेजा था। अब उसकी मां की तरफ से 20 लाख रुपए देकर शव को भारत मंगवाया गया है।

मनीष के परिजनों ने शव को भारत लाने के लिए हरियाणा के सीएम नायब सैनी से भी गुहार लगाई थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई मदद नहीं की गई। आपको बता दें कि मनीष डोंकी के माध्यम से अमेरिका गया था। इसके बाद परिजनों ने शव को लाने के लिए कर्ज लिया। मनीष 2023 के अप्रैल महीने में ही अमेरिका चला गया था। डोंकी के रास्ते उसे वहां पहुंचने में करीब 1 महीने का समय लगा।

खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई

मनीष अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में रह रहा था। मनीष ने पहले वहां पर स्टोर पर काम करता था उसने हाल ही में टैक्सी ड्राइविंग लाइसेंस लिया था। बीती 29 दिसंबर की रात को खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द होने पर उसे उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।करीब 23 साल पहले मनीष के पिता रमेश की एक हादसे में मौत हो गई थी।

बचपन में चारों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया था। पिता की मौत के बाद मां शिमला देवी ने ही मजदूरी करके अपने चारों बच्चों का पालन पोषण किया। मनीष की दो बड़ी बहने हैं, जिनमें एक बहन की शादी हो चुकी है जो इस समय कनाडा में है। उसका बड़ा भाई कर्ण देव और उसकी दूसरी बहन अभी अविवाहित है।

MLA Yogendra Rana : असंध के लोगों को अब जिम के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर दराज, विधायक योगेंद्र राणा ने किया इनडोर जिम का उद्घाटन

Phogat Khap Panchayat : किसान आंदोलन को लेकर फोगाट खाप ने की पंचायत, सरकार को दी बड़ी चेतावनी, कहा- खामियाजा भुगतने को तैयार रहे सरकार 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

2 weeks ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

3 weeks ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

3 weeks ago