होम / Arijit Singh: अरिजीत के कंसर्ट में हुआ बड़ा ड्रामा, गेट पर लगाए गए ताले, मौके पर मचा हंगामा

Arijit Singh: अरिजीत के कंसर्ट में हुआ बड़ा ड्रामा, गेट पर लगाए गए ताले, मौके पर मचा हंगामा

BY: • LAST UPDATED : February 18, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Arijit Singh: 16 फरवरी को पंचकूला सेक्टर 5 में अरिजीत का लाइव कंसर्ट हुआ। लेकिन अगले दिन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा शालीमार ग्राउंड के सभी दरवाजों पर ताले जड़ दिए गए और समान सहित लोग भी अंदर रह गए। आयोजकों का सामान बाहर न निकल सके इसलिए एचएसवीपी ने गेट पर ताले लगाए। विभाग का कहना है कि अरिजीत शो का एक दिन का किराया दिया गया और चार दिन इस्तेमाल किया गया। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का कहना है कि अरिजीत सिंह के शो में आयोजकों ने शालीमार ग्राउंड चार-पांच दिन इस्तेमाल किया लेकिन पेमेंट एक ही दिन की जमा कराई।

  • आखिर क्यों हुआ हंगामा
  • नहीं दिया गया ग्राउंड का किराया

Yamuna Water Row Case : यमुना के पानी में जहर मिलाने वाले बयान को लेकर सोनीपत कोर्ट में पेश नहीं हुए केजरीवाल, उनके वकील ने दी दलील

आखिर क्यों हुआ हंगामा

सोमवार दोपहर तक भी ग्राउंड खाली न होने पर एचएसवीपी ने ग्राउंड के चारों गेट पर ताले जड़ दिए। एक एंट्री पर गेट नहीं था तो बड़ा गड्डा कर दिया ताकि ग्राउंड के अंदर लगे टेंट, से कुर्सी-टेबल, सोफे लेकर कोई ट्रक बाहर न जा सके। एचएसवीपी ने ग्राउंड को दो हिस्सों में बांट रखा है। एक का किराया 1.35 लाख और दूसरे का किराया 23,000 के आसपास है। दोनों ग्राउंड का एक दिन का किराया 1.58 लाख रुपये हुआ । अधिकारियों ने कहा कितने दिन इस्तेमाल हुआ ग्राउंड, बिल बना रहे है लेकिन इसकी जानकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी नही दे पाए कि कुल कितने पैसा हुआ।

Hisar Municipal Corporation Mayor Election में उतरे कांग्रेस के बागी नेता, कहा – दमदार तरीके से चुनाव लड़ूंगा और सबको चौंका दूंगा

नहीं दिया गया ग्राउंड का किराया

उन्होंने एसडीओ सर्वे को जितने दिन ग्राउंड इस्तेमाल हुआ है, उसका बिल तैयार करवाने के निर्देश दिए हैं। जो भी बिल बनेगा, वो पेमेंट आयोजकों को देनी होगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के इस्टेट अफसर मानव मालिक ने बताया कि आयोजकों ने एचएसवीपी को एक ही दिन का किराया जमा कराया था, जबकि ग्राउंड में तैयारी तीन-चार दिन पहले ही शुरू कर दी थी। सोमवार दोपहर तक भी ग्राउंड खाली नही हुआ जिसके चलते विभाग ने ताले लगा दिए।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज होगी बारिश! अचानक बदल जाएगा मौसम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT