होम / Valentine Day पर क्या आप भी चाहती हैं Glowing Skin? बस इन नुस्खों को अपनाएं, केवल 4 दिन में बदल देगी रंगत

Valentine Day पर क्या आप भी चाहती हैं Glowing Skin? बस इन नुस्खों को अपनाएं, केवल 4 दिन में बदल देगी रंगत

BY: • LAST UPDATED : February 10, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Valentine Day:  फरवरी प्यार का महीना होता है और ऐसे में अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना काफी अहम होता है। आपके पार्टनर आपको महंगे महंगे तोहफे देते हैं आपको स्पेशल फील कराने के लिए खास डेट प्लेन करते हैं। ऐसे में आप भी उनके लिए कुछ खास करने का प्रयास करती हैं। डेट पर जाने के लिए लड़कियां इतनी बेताब होती हैं कि वो दो तीन दिन पहले से ही ड्रेस डिसाइड करने में लग जाती हैं। लेकिनआज के समय में लड़कियों के पास इतना समय नहीं होता कि पारलर जाकर अपना स्किन केयर करवा सकें या रोजाना स्किन केयर करना उनके लिए काफी मुश्किल होता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खे लेकर आएं हियँ जो आपके चेहरे की रंगत को बिलकुल बदल देगा और केवल कुछ ही मिनटों में आप glowing और bright स्किन पा सकेंगी।

Son Murdered His Mother : रिटायर्ड फौजी को शराब पीने से मना करना पड़ा भारी, परिजनों पर तान दी बंदूक, बीच -बचाव करने में मां की गोली लगने से मौत

इन नुस्खों का करें इस्तेमाल

खीरे का पैक बेहद असरदार

अगर आप भी इस वेलेंटाइन वीक चमकदार और ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप गुलाब जल और खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। केवल इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर एक अलग ही निखकार आएगा। ये पैक स्किन के लिए काफी ठंडा होता है। जो आपके कील मुहासों को भी दूर कर देता है और आपकी स्किन को हाइड्रेट कर देता है।

जानिए पैक बनाने की विधि

पैक बनाने के लिए एक कटोरी में खीरे का रस लें,अब इसमे गुलाब जल को मिला लें,इसके बाद इसमें चंदन पाउडर डालें। इसे अच्छे से मिक्स करें। इसका एक थीक पेस्ट बनालें । इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट सूखने दें। फिर अपने चेहरे को पानी से साफ करें। इसे लगाने से आपकी त्वचा काफी ग्लोइंग और चमकदार दिखेगी और आपको देख कर आपका पार्टनर भी ब्लश करने लगेगा।

हिन्दू महिला को कब्र में दफनाया, दफनाने से पहले पड़ी नमाज, कुछ इस तरह किया अंतिम संस्कार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

चेहरे के लिए संतरा बेहद असरदार

अगर आपके चेहरे पर काले धब्बे हैं या फिर टैनिंग हो गई है। ऐसे में संतरा आपके चेहरे के लिए एक कमाल का उपकरण है। आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके का पाउडर इस्तेमाल कर सकती हैं। ये दोनों चीजें आपके चेहरे पर सारी टैनिंग हटा देगा और आपके चेहरे पर एक अलग निखार आ जाएगा । इसके इस्तेमाल के बाद आपको किसी और चीज की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।

जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

इस पैक को बनाने के लिए आपको एक कटोरी में 1 चम्मच संतरे का पाउडर डालना होगा। उसके बाद इसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करें। फिर इसमें पानी को मिक्स करके एक थिक पेस्ट बना लें, अब इसको अपने चेहरे पर लगाएं। इसे सूखने दें फिर पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें। इससे आपकी स्किन की टैनिंग कम हो जाएगी। और वैलेंटाइन वाले दिन आप सबसे अलग दिखेंगे।

Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड ने कहा अलविदा, कोहरे से भी राहत, जानिए आज का ताजा अपडेट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT