होम / सावधान, अचानक फैली ख़तरनाक बीमारी, मांस खाने वाले बचकर रहें

सावधान, अचानक फैली ख़तरनाक बीमारी, मांस खाने वाले बचकर रहें

BY: • LAST UPDATED : February 6, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), H15N Virus: चिकन खाने वाले सावधान हो जाएं। क्यूंकि अब एक ऐसी मुसीबत आ पड़ी है जो आपकी जान भी ले सकती है। जी हाँ, आंध्र प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों में मुर्गियों में एक ऐसी बिमारी फैल चुकी है जो आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है। अगर आप भी चिकेन का सेवन करते हैं तो इसे कुछ समय के लिए आज से ही छोड़ दें। आपकी जानकारी के लिए बता दें, अब तक लगभग 4 लाख मुर्गियां इस खतरनाक बिमारी से प्रभावित हो चुकी हैं। जैसे ही इस बात की जानकारी पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी को पहुंची वैसे ही अधिकारी पोल्ट्री फार्मों की जांच में जुट गए।

  • 1 लाख मुर्गियों की हो चुकी मौत
  • H15N वायरस का संदेह

Hisar Arms Act Case : सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना पड़ा भारी, पांच युवकों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

1 लाख मुर्गियों की हो चुकी मौत

इस दौरान अधिकारीयों ने मुर्गियों के ब्लड सेंपल को इखट्टा किया और जांच के लिए विजयवाड़ा और भोपाल की प्रयोगशालाओं में भिजवा दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी क्षेत्र में पिछले तीन हफ्तों में 1 लाख से अधिक मुर्गियों की मौत हो चुकी है। हलाकि मुर्गियों की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

Maulana Sajid Rashidi: इस कट्टर मौलाना को भी भा गया PM Modi का काम, जाकर दे आए BJP को वोट, बोले-मुसलामानों को इतना डरा दिया कि…’

H15N वायरस का संदेह

अधिकारियों को इस बात की आशंका है कि यह H15N वायरस भी हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, टीकाकरण न होने और खराब देखभाल के कारण भी मुर्गियों की मौत हुई हो सकती है। किसानों ने बताया कि कुछ मुर्गियां अंडे देने के कुछ ही मिनटों बाद मर गईं। वायरस तेज़ी से फैलकर अन्य मुर्गियों को भी संक्रमित कर रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

Fatehabad Accident : रतिया में कैंटर के नीचे आया 10 साल का बच्चा, तोड़ा दम, चालक मौके से फरार, मामला दर्ज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT