इंडिया न्यूज, हिसार :
Hisar Latest News : हरियाणा के जिला हिसार में एक बड़ा क्राइम देखने को मिला जिसमें एक पर्यावरण प्रेमी रमेश द्वारा पत्नी और 3 बच्चों की हत्या करके खुदकुशी कर ली गई है। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। मृतक रमेश लोगों के घरों में घुसे सांप, जहरीले जानवर, बिच्छू, जंगली छिपकलियों को पकड़कर जंगल में छोड़ता था जिसके लिए वह पैसा भी नहीं लेता था, लेकिन अब उसके द्वारा उठाए गए कदम से सभी हैरान हैं।
रमेश ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करके जान दे रहा है। मृतकों में रमेश कुमार (35), पत्नी सुनीता (38), 2 बेटियां अनुष्का (14) और दीपिका (13) और एक बेटा केशव 10 साल का शामिल है । पत्नी और बच्चों के शव घर के अंदर कमरे में खून से लथपथा मिले वहीं रमेश सड़क पर मिला। (Hisar Latest News)
गांववासियों ने जैसे ही घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि रमेश की पत्नी सुनीता, दो बेटियां और बेटे के शव पड़े थे। गांव वालों ने तुरंत इस बारे में इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही अग्रोहा पुलिस मौके पर पहुंची। पहली नजर में ही पुलिस को हत्या करके आत्महत्या का मामला प्रतीत हुआ था। मालूम हुआ है कि चारों के सिर में मिट्टी खोदने वाले कुदाल से वार किया गया है। पांचों शवों को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची हुई है। (Hisar Latest News)
पुलिस को मौके से एक डायरी मिली है, जिसमें उसने लिखा है कि उसका अब इस दुनिया में मन नहीं लग रहा। यहां पर कई राक्षसी प्रवृत्ति के इंसान रहते हैं। यह दुनिया उसके रहने लायक नहीं है। वह दुनिया को छोड़ना चाहता है, लेकिन उसको डर है कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी व बच्चों का क्या होगा। (Hisar Latest News)
वह उनसे बहुत प्यार करता है। घटना के बारे में उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि रात को उसने खीर बनाई थी, जिसमें सबको नशे की दवाई दी थी। रात को 2 बजे के करीब उसने सिर में कुदाल मारकर सोते हुए सभी की हत्या कर दी। रास्ते में उसने बरवाला रोड पर अज्ञात वाहन के आगे आकर जान दे दी।
Also Read : New Labour Laws in India 2022 से लागु हो सकते है नए श्रम कानून, जानिए आप पर क्या होगा असर
चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद ही ट्रंप ने पूर्व इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE)…
Jio Coin: कैसे खरीद सकते है Jio Coin क्या है इसकी कीमत और कैसे कर…
India News(इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार…
India News(इंडिया न्यूज) Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं…
Aghori Sadhu Antim Sanskar: क्यों नदी में यूंही बहा देते है अघोरी साधुओं की लाश 40…
पहला खो खो विश्व कप 13 जनवरी से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम…