इंडिया न्यूज, चंडीगढ़, (Hooda Ghulam Nabi Azad Meets): हरियाणा की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पार्टी नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गुलाम नबी आजाद के साथ मुलाकात को लेकर तिलमिला गई हैं। बता दें कि आजाद पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं और उनके साथ हुड्डा ने मुलाकात की है, जिससे प्रदेश में सियासी घमासान खड़ा हो गया है। कुमारी सैलजा ने प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल को पत्र लिखकर हुड्डा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विवेक बंसल ने बताया कि उन्हें सैलजा का पत्र मिला है और इस पत्र को वह पार्टी आलाकमान को भेज देंगे। आलाकमान ही इस पर निर्णय लेगी।
कुमारी सैलजा ने पत्र में कहा है कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस आलाकमान को लगातार निशाना बना रहे हैं और इसके बावजूद उनके साथ हुड्डा की मुलाकात कई सवाल खड़े कर रही है। इसके लिए उन्हें उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी होना चाहिए। गौरतलब है कि हुड्डा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले जी-23 ग्रुप के बड़े नेताओं में भी रहे हैं। हुड्डा दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह वर्ष 2005 से 2014 तक लगातार राज्य के सीएम रहे हैं।
हुड्डा के साथ ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी नई दिल्ली में गुलाम नबी आजाद के साथ मुलाकात की थी। बैठक करीब दो घंटे चली थी। हालांकि तीनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी के तीन दिग्गज नेताओं का उनसे मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है।
ये भी पढ़े : संयुक्त राष्ट्र ने दाऊद पर 25 मिलियन डॉलर, भारत ने रखा 25 लाख रुपए का इनाम
गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में पिछले साल फरवरी में जी-23 ग्रुप के नेताओं ने कश्मीर में शक्ति प्रदर्शन किया था और उसमें भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, आंनद शर्मा और पृथ्वीराज चव्हाण सहित कई बड़े नेता शामिल हुए थे। हुड्डा व आजाद की दोस्ती काफी पुरानी है। हुड्डा जब हरियाणा के प्रभारी थे उस समय आजाद के साथ उनकी दोस्ती ज्यादा गहरी हो गई।
ये भी पढ़े : दिल्ली में एक तरफा प्यार में युवक ने छात्रा को मारी गोली, गिरफ्तार
हुड्डा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुलाम नबी आजाद उनके पुराने मित्र हैं और दोस्ती के नाते आजाद के साथ उनकी मुलाकात होती रहती है। सैलजा के पत्र पर हुड्डा ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम किसने पत्र लिखा और यदि लिखा है तो लिखने दो। बता दें कि सैलजा और हुड्डा आपस में धुर विरोधी हैं। सैलजा को सोनिया गांधी की करीबी मानी जाती हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी भी हुड्डा विरोधी गुट में शामिल हैं। हुड्डा ने ही चार महीने पहले सैलजा को हटवाकर अपने चहेते चौधरी उदयभान को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनवा दिया था। इसके बावजूद सैलजा कभी खुलकर नहीं बोलीं।
ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India NewsHP(इंडिया न्यूज)Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
PM Modi On Election Result: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: UP के शाहजहांपुर में शनिवार शाम को बड़ी घटना हो…
India News Bihar(इंडिया न्यूज)Bihar Bypoll Result 2024: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव…
India News(इंडिया न्यूज)UP Accident: आगरा में इनर रिंग रोड टोल प्लाजा पर अमेठी से दिल्ली शादी…
PM Modi On Congress: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 में विधानसभा…