इंडिया न्यूज़, Crime News(Sonipat) : सोनीपत में ससुरालजनों ने विवाहिता से मारपीटकर उसे जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता का आरोप है कि वह 3 बेटियों की मां है और पति और सास-ससुर को बेटा चाहिए। इस वजह से उसकी हत्या करने या घर से निकालने की कोशिश हो रही है।
पत्नी पर धारदार हथियार से हमला
घायल महिला को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इसकी प्राथमिक रिपोर्ट में डॉक्टर ने 4 चोटें बताई हैं। पुलिस ने महिला के पति और सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कुंडली थाना के अंतर्गत बारोटा पुलिस चौकी को दी शिकायत में छतहेरा निवासी सीमा ने बताया कि उसकी शादी सुमित के साथ हुई है। पति सुमित, ससुर धर्मपाल और सास ने उसके साथ मारपीट की। पति ने उसे जान से मारने की कोशिश में धारदार हथियार से हमला किया। उसने बचने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी तेजधार हथियार से उसके पांव में चोट आई।
इस दौरान सास और ससुर भी पति के साथ मिलकर मारने लगे। ससुर ने उसका गला पकड़ लिया और सास ने उसके हाथ पैर। उसने दोनों के कब्जे से खुद को छुड़ाने की कोशिश की तो सास फिसलकर गिर गई। इसके बाद उस पर लाठी से प्रहार किया। वह बचने के लिए गली में भागी तो पति भी लाठी लेकर उसे मारने के लिए भागा। सीमा का आरोप है कि क्योंकि उसके बेटा पैदा नहीं किया, इस वजह से तीनों उसे घर से निकालना चाहते हैं। उसके पास 3 बेटियां हैं। पति बेटियों की पढ़ाई भी बीच बीच में बंद कर देते हैं। बार बार उसे जान से मारने और तलाक की धमकी दी जा रही है। ससुराल वालों ने उसका और बेटियों का जीवन दूभर कर दिया है। उसे दिमागी तौर पर भी परेशान किया जा रहा है। कोई खर्चा भी नहीं देते।
पहले भी चल रहा केस
सीमा अपने पति और सास ससुर पर पहले भी प्रताड़ना ओर मारपीट का केस दर्ज करा चुकी है। उसका कहना है कि उसने पहले जो ऋकफ दर्ज करवा रखी है, ससुराल जन उस केस को उठाने के लिए भी उस पर समझौता करने के लिए नाजायज तौर पर दबाव डाल रहे हैं। उसे घर से निकालने के प्रयास हो रहे हैं। आखिर वह तीन बेटियों को लेकर आखिर कहां जाए।
पति समेत 3 पर केस दर्ज
थाना कुंडली के अरक मनोज कुमार ने बताया कि सीमा को मारपीट से चोटे लगी हैं। डॉक्टर ने उसकी टछफ में उसे 4 चोटें लगी बताई हैं। पुलिस ने पति सुमित, ससुर धर्मपाल और सास के खिलाफ धारा 323,506,34 कढउके तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की छानबीन जारी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : विक्रम को नहीं था हार्ट अटैक, एक्टर के मैनेजर ने दी सफाई