इंडिया न्यूज, रोहतक:
गणेशोत्सव को लेकर हर जगह लोगों में विशेष आस्था दिखाई दे रही है, वहीं मूर्ति विसर्जन को लेकर भी प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां की जा रही हैं। रोहतक में गोकर्ण धाम में तालाब तय किया गया है। प्रशासनक का साफ कहना है कि नहर में मूर्ति विसर्जन नहीं होगा और अगर कोई नहर में मूर्ति विसर्जन करता है तो कार्रवाई की जाएगी। गोकर्ण तालाब में विसर्जन के लिए तैयारी कर दी गई है। महिला पुलिस कर्मियों सहित पुलिस बल तैनात किया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखाने की जिम्मेदारी एसडीएम राकेश कुमार पर रहेगी। इसके अलावा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षक अभियंता मूर्ति विसर्जन स्थल तालाब में जल भरेंगे और आसपास सीवर की सफाई करवाएंगे।

Connact Us: Twitter Facebook