India News Haryana (इंडिया न्यूज),Donald Trump: इस समय गाजा को लेकर अलग ही बवाल छिड़ा हुआ है। जहाँ एक तरफ अमेरिका गाजा को अपने नियंत्रण में लेने की बात कर रहा है तो दूसरी तरफ सभी मुस्लिम देश एक होकर इस बात का विरोध कर रहे हैं और लगातार अमेरिका पर निशाना साध रहे हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा योजना को लेकर मुस्लिम देशों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस दौरान अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल गैत और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने इस योजना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इस योजना को खारिज कर दिया। वहीँ अरब लीग के महासचिव अबुल गैत ने दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में ये कहा कि फिलिस्तीनियों को गाजा और वेस्ट बैंक से विस्थापित करना अरब क्षेत्र के लिए अस्वीकार्य है। इसके अलावा उन्होंने कुछ ऐसा भी कहा कि जिससे लगा कि अब इन देशों के बीच शीतलहर का दौर आएगा।
इस दौरान अरब लीग के महासचिव अबुल गैत ने कहा कि, अरब जगत पिछले 100 साल से इस विचार के खिलाफ लड़ता आ रहा है। केवल ये ही नहीं इस दौरान जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने ट्रंप के साथ बैठक में कहा कि उनका देश फिलिस्तीनियों के विस्थापन के किसी भी प्रयास को स्वीकार नहीं करेगा। इसके अलावा राहत की खबर ये है कि, उन्होंने मानवीय आधार पर गाजा के 2,000 बीमार बच्चों को शरण देने की बात भी कही।
आपको बता दें, उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रस्ताव दिया था कि अमेरिका गाजा पर नियंत्रण कर सकता है और इसे एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर सकता है। इसके बाद अरब देशों को लगता है कि उनकी योजना फिलिस्तीनियों को उनकी जमीन से बेदखल करने पर आधारित है, जिसे अरब देशों ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। ट्रंप ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के साथ बैठक के दौरान कहा, “हम गाजा पर नियंत्रण करेंगे और इसे संजोकर रखेंगे।” हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि वह व्यक्तिगत रूप से वहां कोई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट नहीं करेंगे।
Health Tips: खाली पेट इन बीजों का करें सेवन, त्वचा से लेकर पेट तक की सभी समस्या हो जाएंगी छूमंतर