होम / Bering Air Flight Missing : फिर हुआ हादसा? अमेरिकी विमान अलास्का जाते समय हो गया लापता, 10 लोग थे सवार

Bering Air Flight Missing : फिर हुआ हादसा? अमेरिकी विमान अलास्का जाते समय हो गया लापता, 10 लोग थे सवार

BY: • LAST UPDATED : February 7, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bering Air Flight Missing : अलास्का के नोम (Nome) शहर के पास गुरुवार देर शाम एक Bering Air विमान लापता हो गया। यह विमान Cessna 208B Grand Caravan था, जिसमें एक पायलट समेत 10 यात्री सवार थे। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar के अनुसार विमान ने दोपहर 2:37 बजे उनालकलीट (Unalakleet) से उड़ान भरी थी और 3:16 बजे रडार से गायब हो गया।

Bering Air Flight Missing : सुराग नहीं, खराब मौसम से सर्च ऑपरेशन प्रभावित

अलास्का के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग (Department of Public Safety) ने पुष्टि की है कि लापता विमान की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि, अलास्का के दुर्गम इलाके और खराब मौसम के कारण तलाशी अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Haryana Weather Update: दिल्ली से लेकर हरियाणा तक शीतलहर का कहर, एक बार फिर ठंड में हुआ इजाफा, बारिश होने की भी संभावना

स्थानीय लोग और कोस्ट गार्ड सर्च ऑपरेशन में जुटे

अधिकारियों के मुताबिक, नोम (Nome) और व्हाइट माउंटेन (White Mountain) के लोग भी जमीन पर खोज अभियान में शामिल हैं। वहीं, कोस्ट गार्ड क्षेत्र को स्कैन कर रहा है, जबकि दमकल विभाग का ग्राउंड स्टाफ नोम से टॉपकॉक्स (Topkok) तक इलाके की तलाशी ले रहा है। खराब मौसम के कारण हवाई सर्च ऑपरेशन फिलहाल रोक दिया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा, खोजी उड़ानें फिर से शुरू की जाएंगी।

Mahakumbh Fire : मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, कई पंडाल जलकर खाक, फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंचीं मौके पर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT