India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi US Visit : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे हुए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड के साथ बैठक की। मोदी और गबार्ड ने एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाया और गर्मजोशी से अभिवादन किया। इस दौरान दोनों के बीच भारत-अमेरिका दोस्ती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। मालूम रहे कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं।
मोदी ने बताया कि तुलसी गबार्ड द्वारा अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद मोदी की उनके साथ बैठक हुई। मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में बताया कि उन्होंने वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक से मुलाकात की और उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने गबार्ड के साथ भारत-यूएसए मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।
CR Patil on Yamuna : दिल्ली की नई सरकार के साथ मिलकर करेंगे यमुना को साफ : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री
नवंबर 2024 से अब तक पीएम मोदी और ट्रंप दो बार फोन पर बात कर चुके हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। यात्रा के दौरान जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भी मुलाकात की और जनवरी 2025 में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया।
फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन के बाद पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे। फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने मंगलवार (स्थानीय समय) को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की। गौरतलब है कि भारत और अमेरिका ने 2005 में “रणनीतिक साझेदारी” शुरू की थी। फरवरी 2020 में ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ा दिया गया था।