India News Haryana (इंडिया न्यूज),Donald Trump: एक बार फिर से हमास में तबाही ही मच सकती है। दरअसल हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को खुली धमकी दे दी है। इस दौरान आक्रोशित अंदाज में उन्होंने कहा है कि अगर यह आतंकी संगठन गाजा के सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक नहीं छोड़ता है तो इजरायल को संघर्ष विराम खत्म कर देना चाहिए। यही नहीं बल्कि ट्रंप ने इस दौरान ये भी कहा कि, अगर बंधक रिहा नहीं किए जाते हैं तो हमास के लिए तबाही मचा देंगे। दरअसल मीडिया से बातचीत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने निराश होकर ये भी कहा कि हो सकता है कि बहुत से बंधकों की मौत हो चुकी हो। लेकिन ट्रंप ने यह स्वीकार किया कि हमास के साथ क्या करना है, इसका फैसला पूरी तरह से इजरायल ही करेगा।
दरअसल हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा को अपने शासन में लेने की बात कही थी। लेकिन ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने कह कि राष्ट्रपति की मंशा गाजा निवासियों के अस्थायी रिलोकेशन को लेकर थी। आज से कुछ ही दिन पहले ट्रंप ने गाजा को अमेरिकी झंडे के नीचे लेकर इसे ‘मिडिल ईस्ट के रिवेरा’ में बदलने की अपनी योजना का विचार रखा था। हाल के समय में राष्ट्रपति ने अरब देशों, खासतौर पर अमेरिका के सहयोगियों जॉर्डन और मिस्र पर दबाव बढ़ाया है, ताकि वे गाजा के फिलिस्तीनियों को स्वीकार करें।
मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा था कि हम सुरक्षित समुदाय बनाएंगे। अभी वो जहां हैं, वहां काफी खतरा है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि मैं इसे अपने पास रखूंगा। ट्रंप ने आगे कहा कि भविष्य में इसे एक रियल एस्टेट की तरह डेवलप किया जाना चाहिए। यह जमीन का एक सुंदर टुकड़ा होगा, जिसके लिए बहुत पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। वहीँ ट्रंप के इस बयान के बाद सभी मुस्लिम देश बुरी तरह भड़क उठे और इस बात का विरोध किया।