India News Haryana (इंडिया न्यूज), America: अमेरिका ने एक बार फिर से सीरिया पर जबरदस्त हमला कर दिया है। जब अमेरिका ने सीरिया पर एयर स्ट्राइक किया तो इस दौरान अमेरिकी सेना ने अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह के एक सीनियर कमांडर को ढेर कर दिया। आपको बता दें, इस बात की जानकारी अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने दी है। अमेरिकी सेंट्रल कमांडर ने रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार यानी 15 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में एक सटीक हवाई हमले में अल-कायदा से संबंधित आतंकवादी संगठन हुर्र-अल-दीन के वरिष्ठ अधिकारी को मार गिराया है। उन्होंने जानकारी दी कि यह ऑपरेटिव आतंकी समूह में एक वरिष्ठ वित्त और रसद अधिकारी था। वहीँ इस कामयाबी के बाद अमेरिका जश्न मना रहा है।
Haryana Earthquake : प्रदेश में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, 5 जिलों में असर, लोग घरों से निकले बाहर
दरअसल अमेरिका द्वारा सीरिया पर हमला करना एक रणनीति के तहत हुआ है। इस हमले का कारण शहर में आतंकवादी घटनाओं को रोकना था। वहीँ अमेरिकी सेना भी इस प्लानिंग में बखूबी कामयाब हुई। इस दौरान सेंट्रल कमांड ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि, “यह हमला संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के नागरिकों और सैन्य कर्मियों के विरुद्ध हमलों की योजना बनाने, उन्हें संगठित करने और उन्हें संचालित करने के आतंकवादियों के प्रयासों को बाधित करने और उन्हें कमजोर करने के लिए किया गया था।
इसके अलावा सेंटकॉम जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला ने अपने बयान में कहा कि, “हम अपनी मातृभूमि और क्षेत्र में अमेरिकी, सहयोगी और साझेदार कर्मियों की रक्षा के लिए आतंकवादियों का लगातार पीछा करते रहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका ने सन 2019 में हुर्र-अल-दीन को एक आतंकवादी संगठन बताया था। इसी सिलसिले में आज अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई की और आतंकवादी को अंजाम तक पहुँचाया।