Sirsa में गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 12 बोर की बंदूक व तेजधार हथियार बरामद
-पंजाब में 14 और सिरसा में एक वारदात कर चुका है
सीआईए पुलिस ने रोड़ी रोड से किया काबू
-कोर्ट से पुलिस रिमांड हासिल करेगी पुलिस
इंडिया न्यूज, सिरसा:
पंजाब में सक्रिय लूटपाट करने वाला एक बड़ा गिरोह सीआईए पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह गिरोह बीते दिवस कालांवाली क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से गिरोह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका और पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को हथियारों सहित दबोच लिया। पुलिस को पांचों आरोपियों से 12 बोर की बंदूक, तेजधार हथियार व रॉड मिली। आरोपियों के खिलाफ कालांवाली थाने में अभियोग दर्ज किया गया है।

Must read :- Soon there will be freedom from pollution in NCR: नितिन गडकरी

कालांवाली सीआईए पुलिस बीती रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि इसी दौरान गुप्तचर से सूचना मिली कि रोड़ी रोड पर स्थित कालांवाली हुडा सेक्टर के खाली प्लाटों में कुछ लोग हथियारों से लेस होकर खड़े हैं। इसके बाद पुलिस ने इस क्षेत्र को चारों तरफ से घेरकर उक्त लोगों को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी भागी बंदर बठिंडा, गुरजिंद्र सिंह उर्फ गिन्नी निवासी गुलाबढ़, जसपाल सिंह उर्फ गप्पू निवासी भागी बंदर, विक्की सिंह पुत्र लीला सिंह निवासी कोट समीर व हरजोत सिंह उर्फ जोत निवासी नाथपुरा बठिंडा के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि उक्त पांचों रात को राहगीरों से लूटपाट करने की फिराक में थे। पुलिस को आरोपियों से दो कार भी बरामद हुई।
Connect With Us:- Twitter Facebook