India News Haryana (इंडिया न्यूज़),JJP MLA NEWS: हरियाणा में कुछ ही दिनो बाद विधानसभा चुनाव होने वाले और ठीक इससे पहले JJP और दुष्यंत चौटाला की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बता दें कि एक के बाद एक विधायक पार्टी से इस्तीफा दे रहें हैं, पिछले कुछ दिनों में JJP के 10 में 6 विधायक पार्टी से इस्तीफा दें चुके हैं। आज भी जींद के नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने JJP को अलविदा कह दिया है।

पार्टी किंग मेकर की भूमिका में थी

बता दें कि पिछली बार के हरियाणा विधानसभा में जेजेपी के मात्र 10 विधायकों ने जीते थे। लेकिन पार्टी किंग मेकर की भूमिका में रही थी और साढ़े चाल साल तक BJP के साथ मिलकर सरकार चलाई थी. वहीं अब जब विधानसभा की तारीखों की घोषणा के बाद ऐसे में 10 में 6 विधायकों का पार्टी से इस्तीफा दे देने से JJP की मुश्किले बढ़ गई है।

जेजेपी करेंगी मुश्किलो का सामना

जेजेपी के 4 ही विधायक बचे हैं वही इनमें से भी 2 विधायक चौटाला परिवार के ही हैं और 1विधायक पार्टी के खिलाफ अपने स्वर मुखर कर चुके हैं। जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ बयान दे चुके हैं। अब बचे शेष 3 विधायक तो इनमें उचाना से विधायक दुष्यंत चौटाला, बाढड़ा से विधायक उनकी मां नैना चौटाला और जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा ही हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव में जेजेपी को मुश्किलो का सामना करना पड़ेंगा।

विधायकों ने दिया इस्तीफा

जेजेपी के रामनिवास सुरजाखेडा, जोगीराम सिहान, देवेंद्र बबली, अनूप धानक, ईश्वर सिंह , रामकरण काला औऱ विधायक जेजेपी का साथ छोड़ चुके है। बता दें कि वहीं पार्टी छोड़ने वाले विधायकों के खिलाफ जेजेपी ने काफी सख्त है। पार्टी ने विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा और जोगी राम सिहाग खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष को एंटी डिफेक्शन के तहत डिसक्वालिफाई करने फैसला लिया है।

ये भी पढ़े: Delhi Crime: छात्रा ने खुद को इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला