India News Haryana (इंडिया न्यूज़),JJP MLA NEWS: हरियाणा में कुछ ही दिनो बाद विधानसभा चुनाव होने वाले और ठीक इससे पहले JJP और दुष्यंत चौटाला की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बता दें कि एक के बाद एक विधायक पार्टी से इस्तीफा दे रहें हैं, पिछले कुछ दिनों में JJP के 10 में 6 विधायक पार्टी से इस्तीफा दें चुके हैं। आज भी जींद के नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने JJP को अलविदा कह दिया है।
बता दें कि पिछली बार के हरियाणा विधानसभा में जेजेपी के मात्र 10 विधायकों ने जीते थे। लेकिन पार्टी किंग मेकर की भूमिका में रही थी और साढ़े चाल साल तक BJP के साथ मिलकर सरकार चलाई थी. वहीं अब जब विधानसभा की तारीखों की घोषणा के बाद ऐसे में 10 में 6 विधायकों का पार्टी से इस्तीफा दे देने से JJP की मुश्किले बढ़ गई है।
जेजेपी के 4 ही विधायक बचे हैं वही इनमें से भी 2 विधायक चौटाला परिवार के ही हैं और 1विधायक पार्टी के खिलाफ अपने स्वर मुखर कर चुके हैं। जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ बयान दे चुके हैं। अब बचे शेष 3 विधायक तो इनमें उचाना से विधायक दुष्यंत चौटाला, बाढड़ा से विधायक उनकी मां नैना चौटाला और जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा ही हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव में जेजेपी को मुश्किलो का सामना करना पड़ेंगा।
जेजेपी के रामनिवास सुरजाखेडा, जोगीराम सिहान, देवेंद्र बबली, अनूप धानक, ईश्वर सिंह , रामकरण काला औऱ विधायक जेजेपी का साथ छोड़ चुके है। बता दें कि वहीं पार्टी छोड़ने वाले विधायकों के खिलाफ जेजेपी ने काफी सख्त है। पार्टी ने विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा और जोगी राम सिहाग खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष को एंटी डिफेक्शन के तहत डिसक्वालिफाई करने फैसला लिया है।
ये भी पढ़े: Delhi Crime: छात्रा ने खुद को इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला
India News UP (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: यूपी के रायबरेली से इंसानियत को शर्मसार कर…
Russia Ukraine War: रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं।…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: राजस्थान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है.यहां जैसलमेर…
India News (इंडिया न्यूज),Badrinath Highway: बदरीनाथ हाईवे की हिल कटिंग के दौरान अचानक मलबा और…
आखिरकार Amitabh Bachchan ने अपने परिवार के लिए उठाया ये कदम, पोस्ट शेयर कर बोले-…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज)Rajasthan By Election Result: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए…