मनाली से लौट रहे युवकों की गाड़ी ने ट्रैक्टर को पीछे से मारी टक्कर
इंडिया न्यूज, जींद।
Jind Accident नरवाना स्थित हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे रेलवे पुल पर रविवार की अलसुबह तेज रफ्तार गाड़ी आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। जिसमें गाड़ी सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। गाड़ी सवार दोनों मृतक तथा चारों घायल युवक मनाली घूमकर वापस घर लौट रहे थे। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को मेडिकल कालेज अग्रोहा रेफर किया गया है। शहर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मनाली घूमकर वापस आ रहे थे युवक (Jind Accident)
गांव मिर्चपुर निवासी सोनू (20) अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ पांच नवंबर को घूमने के लिए मनाली गया था। रविवार की अलसुबह सभी साथी गाड़ी में सवार होकर हिसार लौट रहे थे तो नरवाना रेलवे पुल पर उनकी गाड़ी की भिड़ंत आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली से हो गई। जिसमें गाड़ी में सवार सोनू व गांव भैणी नारनौद दीपक की मौत हो गई, जबकि गांव सुलहेड़ा निवासी किस्मत, फतेहाबाद के गांव जांडली निवासी साहिल, गांव राजथल निवासी सोनू को गंभीर चोट आई। गाड़ी सवार सोनू व उसके पांच अन्य दोस्त हिसार में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की कोचिंग ले रहे थे। वहीं ट्रैक्टर सवार गांव चिलगावा यमुनानगर निवसी सैजल उर्फ सोनू की भी हादसे में मौत हो गई। राहगिरों ने गाड़ी में फंसे मृतकों, घायलों तथा ट्रैक्टर सवार मृतक को नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। चिकित्सकों ने गांव सुलहेड़ा निवासी किस्मत तथा जांडली निवासी साहिल की गंभीर हालात देख मेडिकल कालेज अग्रोहा रेफर कर दिया।
Also Read : Accident In Kolkata चिंगड़ीघाटा में तेज रफ्तार कार ने 7 राहगीरों को रौंदा, एक की मौत
Read More : Uttarakhand Accident भाई दूज मनाकर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार
Connect With Us : Twitter Facebook