India News Haryana (इंडिया न्यूज़),HaryanaNews: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद नेताओ में बयान बाजी तेज हो गई है। बता दें कि इसी बीच कैबिनेट मंत्री JP दलाल का विवादित बयान दे दिया है। भिवानी में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए JP दलाल ने बताया कि अगर किसी तरह हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ गई तो दिल्ली वाले 6 महीने भी सरकार नहीं चलने देंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते समय JP दलाल ने बताया कि प्रदेश में हर तरफ बहुत अधिक शोर मच रहा है कि कांग्रेस की सरकार आएगी। इससे पहले लोकसभा चुनाव में शोर मचा रखा था। फिर बाद में आधी-आधी सीटे हो गई। इस बार तो बात 40-42 की है। मंत्री ने बताया कि अगर बुरी से बुरी अगर हमसे ऊपर वाला नाराज भी हो गया या फिर कोई ऊच नीच भी हो गई तो दिल्ली में 6 महीना नहीं पकड़ने देंगे।
JP दलाल के बयान पर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने JP दलाल के इस्तीफा मांगा है। बाबरिया ने बताया BJP नेताओं के इस तरह के बोल उनकी मानसिकता को जाहिर करते हैं, मंत्री ने अपनी पार्टी की एक बड़ी साजिश को उजागर किया है. ED और CBI को उन पर रेड डालनी चाहिए, उन्होंने देशद्रोह का काम किया है. JP दलाल ने संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ कर रखी हैं. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि ऐसे नेता को पार्टी से बाहर निकाल कर बाहर करना चाहिए और जेल में डालना होगा।
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस सीजन में सर्दी ने…
उन्होंने चीन के साथ संभावित व्यापार समझौते पर एक सवाल का जवाब देते हुए यह…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के…
Today Rashifal of 18 December 2024: 18 दिसंबर का दिन ज्यादातर राशियों के लिए शुभ…
Amit Shah On J&K: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में धारा 370…
Pakistani Beggars: पाकिस्तान ने अब लगभग 4,300 भिखारियों को देश से बाहर जाने और सऊदी…