Do this remedy on bee bite, you will get instant relief
इंडिया न्यूज ।
Do This Remedy on Bee Bite, You Will Get Instant Relief : अगर आपको मधुमक्खी काट गई है और बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है । इसके लिए हम आपको कुछ उपाय बताते है जिनके प्रयोग से दर्द में तुरंत राहत मिलेगी। मधुमक्खी हमें बेहद स्वादिष्ट और औषधीय गुणों से भरपूर खाद्य पदार्थ शहद देती है । जिसका कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यही मीठा शहद देने वाली और नन्ही सी दिखने वाली मधुमक्खी अगर डंक मार दे तो व्यक्ति का बुरा हाल हो जाता है ।
इंसान दर्द से तड़प उठता है. उसके जहर से फैला संक्रमण काफी तकलीफ देता है जिससे काटी हुई जगह पर सूजन आ जाती है और तेज दर्द भी होता है । अगर कभी आपको मधुमक्खी काट ले तो उसके लिए तुरंत असर करने वाले कुछ घरेलू उपाय आजमा कर दर्द और सूजन में राहत पा सकते हैं ।
जब भी मधुमक्खी काटे तो सबसे पहले उस जगह से उसका डंक निकालें । यदि डंक अंदर रहा तो उससे संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा होता है, जो असहनीय दर्द का कारण बन सकता है । डंक निकालने के बाद उस जगह को साबुन से साफ कर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं ।
मधुमक्खी के काटने के तुरंत बाद प्रभावित जगह पर बर्फ मलें । बर्फ ठंडा होने के कारण मधुमक्खी का जहर शरीर में फैलेने से रोकता है । साथ ही तेज दर्द में भी राहत मिलती है ।
बेकिंग सोडा में पाए जाने वाले गुण जहर के असर को कम करते हैं साथ ही दर्द, खुजली और सूजन में राहत देते हैं । इसीलिए जब भी मधुमक्खी काटे उस जगह पर बेकिंग सोडा लगाएं ।
जिस जगह पर मधुमक्खी काटे उस जगह पर तुरंत विनेगर लगाएं । विनेगर जहर फैलने से रोकता है, जहर के असर को कम करता है, साथ ही दर्द, खुजली और सूजन में भी राहत पहुंचाता है ।
मधुमक्खी के काटने पर तुरंत शहद लगाएं । शहद में पाए जाने वाले हैं एंटी-बैक्टीरियल गुण जहर के असर को कम करने में सहायक होते हैं । इसके अलावा यह संक्रमण फैलने से भी रोकते हैं ।
Do This Remedy on Bee Bite, You Will Get Instant Relief
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…