India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold Price : सोने की कीमतें आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 238 रुपए महंगा हुआ है, जिसके बाद इसकी कीमत 85,903 रुपए हो गई है। इससे पहले 10 फरवरी को यह 85,665 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर था।
वहीं, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। चांदी 1123 रुपए घटकर 94,410 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई, जबकि 10 फरवरी को यह 95,533 रुपए प्रति किलो थी।
इस साल 1 जनवरी से अब तक सोना 9,741 रुपए महंगा हो चुका है। साल की शुरुआत में सोने की कीमत 76,162 रुपए थी, जो अब 85,903 रुपए तक पहुंच गई है। वहीं, चांदी भी 9,516 रुपए महंगी हो चुकी है।
बाहुबली की देवसेना का बड़ा खुलासा, कई बार मुझे…
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की मानें तो ब्याज दरों में कटौती, जियो-पॉलिटिकल तनाव और गोल्ड ETF में निवेश बढ़ने के कारण सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में सोना इस साल 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ग्राहकों को हमेशा BIS हॉलमार्क वाला ही सर्टिफाइड गोल्ड (Certified Gold) ही खरीदना चाहिए। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता है, जिसे HUID (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर) कहा जाता है। यह नंबर अल्फान्यूमेरिक होता है, जैसे AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए यह तय किया जा सकता है कि सोना कितने कैरेट का है।