Learn how to buy essential books in low budget
इंडिया न्यूज ।
Learn How to Buy Essential Books in Low Budget : बुक भी लेनी है और आपका बजट भी कम है । आईये हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते है जिनके प्रयोग से संबंधित बुक को कम रेट में खरीद सकोंगे और अपने पढ़ने की आदत को जारी रख पाओगे । महंगाई के इस दौर में अच्छी किताबों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं । लेकिन अगर आप खुद को बुक लवर मानते हैं और आपको पढ़ना पसंद है तो हो सकता है कि आप हर हाल में उस किताब को पाने की कोशिश करते होंगे ।
ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए अपनी फेवरेट किताबों को खरीदना मुश्किल भरा हो सकता है । लेकिन निराश होकर आपको अपनी पढ़ने की आदत को खत्म करने की जरूरत नहीं है । अगर आप थोड़ा अलर्ट रहें और कुछ बातों को ध्यान में रखकर किताबों की खरीददारी करें तो आप बहुत ही आसानी से अपनी फेवरेट किताबों को पढ़ सकते हैं और बचत भी कर सकते हैं । तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप कम बजट के बावजूद किस तरह सस्ते में किताबों की खरीददारी कर सकते हैं ।
बुक्स एक्सचेंज प्रोग्राम जगह-जगह आगेर्नाइज किये जाते हैं जिसमें मेंबर किताबों का आदान प्रदान करते हैं । इन प्रोग्राम्स में कोर्स की किताबों से लेकर अन्य कई तरह की किताबों को आप पा सकते हैं । जिन किताबों को आप पढ़ चुके हैं उन्हें आप इन प्रोग्राम्स में दान कर दें और वहां से अपनी पसंद व जरूरत की अन्य किताब ले लें । ऐसे किसी प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आपको अलर्ट रहना पड़ेगा और सर्च करना पड़ेगा ।
बुक मार्केट में आपको कई दुकानें मिल जाएंगी जहां नई किताबों के साथ-साथ सेकंड हैंड बुक्स भी मिलती हैं । यहां आपको आधे या उससे भी कम दाम में पसंदीदा किताबें मिल सकती हैं । बस खरीदते समय ध्यान दें कि पन्ने फटे ना हों ।
किसी लाइब्रेरी के मेंबर बन जाने के बाद आप ना केवल वहां बैठकर किताबें पढ़ सकते हैं बल्कि कुछ किताबों को घर लाकर भी पढ़ सकते हैं ।
डिजिटल किताबें भी आप आनलाइन खरीद सकते हैं और पढ़ सकते हैं । कई बार इनमें आफर और डिस्काउंट मिलता है और कई किताबें यहां मुफ्त में भी उपलब्ध होती हैं । ऐसे कई ऐप्स भी हैं जो बेहद कम दाम पर सब्सक्रिप्शन देते हैं और फिर आप वहां पर अनलिमिलेट किताबों को पढ़ सकते हैं ।
अगर आपके शहर में हर साल बुक फेयर लगता है तो यहां आपको सेल में कई किताबें मिल सकती हैं । आप प्रकाशक से इसे डायरेक्ट खरीद सकते हैं जिससे आपको अधिक पैसे चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो ट्रायल वर्जन में फ्री आडिया बुक्स उपलब्ध कराते हैं । आप गूगल पर सर्च कर इन आडियो बुक्स की जानकारी ले सकते हैं और फ्री टाइम में इन्हें पढ़ सकते हैं ।
Learn How to Buy Essential Books in Low Budget
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…