Parents Must Teach Their Children These Habits माता पिता को अपने बच्चों को जरुर सिखानी चाहिए यें आदतें

Parents Must Teach Their Children These Habits माता पिता को अपने बच्चों को जरुर सिखानी चाहिए यें आदतें

इंडिया न्यूज ।

Parents Must Teach Their Children These Habits : गलत आदतों की वजह से अक्सर बच्चें गलत संगत में पड़ जाते है जिसकी वजह से चोरी,नशा आदि गलत काम करने लग जाते है । आज हम आपकों कुछ ऐसी बाते बताते है । जिनको हर माता पिता को अपने बच्चों को जरुर सिखानी चाहिए जिससे वह जीवन में कभी लज्जित नहीं हो पाएंगे । बच्चों के लिए उनके माता-पिता उनके आदर्श होते हैं । माता-पिता की आदतें और उनकी बुद्धिमता बच्चों में आ ही जाती है ।

बच्चे अपने पैरेंट्स को देख कर ही सब कुछ सीखते हैं । बच्चों के लिए उनके माता-पिता एक उदाहरण होते हैं और मुसीबत पड़ने पर उनके द्वारा बताए गए रास्ते को फॉलो भी करते हैं । ऐसे में सभी मां और पिता का यह फर्ज होता है कि वह अपने बच्चों को अच्छी और बुरी आदतों के बीच का अंतर समझाएं और उनसे अच्छी आदतों को अपनाने के लिए भी कहें । बच्चे बहुत चंचल होते हैं । ऐसे में बच्चों को शिष्टाचार और अच्छे-बुरे अंतर दिखाना काफी मुश्किल काम हो सकता है, तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी अच्छी आदतों के बारे में बताते हैं जिन्हें हर माता-पिता को अपने बच्चों को सिखानी चाहिए ।

बच्चों को सिखाएं अच्छा व्यवहार Parents Must Teach Their Children These Habits

किसी भी बच्चे में सबसे पहले जो चीज दिखाई देती है वह है उसका व्यवहार. माता-पिता को अपने बच्चों को ऐसे संस्कार और शिक्षा देनी चाहिए जिनसे आगे चलकर वे जिद्दी न बनें. बच्चों को बड़ों का आदर करना, बुजुर्गों के साथ सम्मान से बात करना और छोटों से प्यार करना सिखाना चाहिए ।

बच्चों को सिखाएं शेयर करना

माता-पिता को अपने बच्चों को अपनी चीजें, खाने की वस्तुएं दूसरे बच्चों के साथ शेयर करना सिखाना चाहिए । शेयरिंग अच्छी आदतों में से एक है । ऐसा करने से बच्चे का मानसिक विकास होता है और शेयरिंग की वजह से वह दूसरे बच्चों के साथ अच्छी तरह से घुल मिल भी जाते हैं ।

गैर जरूरी मांग, न करें पूरी

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि माता-पिता अपने बच्चों की हर इच्छा को पूरी करते हैं, लेकिन यह बात बच्चों के लिए ठीक नहीं होती । बच्चों का मन बहुत चंचल होता है उन्हें अपने पसंद की हर चीज चाहिए होती है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि जो चीज उन्हें चाहिए वह चीज उन्हें लाकर दी जाए । बच्चा जब किसी गैरजरूरी चीज के लिए डिमांड करें तो आप उसे समझाएं कि यह चीज उसके किसी काम की नहीं है ।

खुद भी करें फॉलो

बच्चों को गुड मैनर्स और डिसिप्लिन सिखाने से पहले आपको भी इनका पालन खुद करना पड़ेगा । यदि आप ही रूल्स फॉलो नहीं करेंगे तो बच्चा भी नहीं करेगा । बच्चों को और भी कई चीजें हैं जो सिखा सकते हैं जैसे बच्चों को सिखाएं कि यदि कोई आपको कोई चीज देता है तो उसे थैंक्यू जरूर बोलें.

साथ में उसे यह भी सिखाएं कि दो बड़ों के बीच में नहीं बोलना चाहिए, किसी की कोई चीज लेते समय उससे अनुमति लेना, किसी के घर जाने पर डोर नॉक करना, छींक आने पर मुंह को रुमाल से ढक कर छींकना, कभी भी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना, कभी किसी का मजाक नहीं उड़ाना. यह सब बातें बच्चों को सिखानी चाहिए ।

Parents Must Teach Their Children These Habits

READ MORE :Know, The Advantages and Disadvantages of Eating Almonds जानें, बादाम खाने के फायदे और नुकसान

Connect With Us : Twitter Facebook

Vishal Kaushik

Share
Published by
Vishal Kaushik

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

4 weeks ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

4 weeks ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

4 weeks ago