काम की बात

How To Take Care Of Skin In Summer : झुलसा देने वाली धूप से सबसे ज्यादा त्वचा को पहुंचता है नुकसान, जाने स्किन केयर टिप्स 

India News (इंडिया न्यूज),How To Take Care Of Skin In Summer,चंडीगढ़  : अप्रैल महीना आते ही गर्मी ने भी दस्तक दे दी है। गर्मी में झुलसा देने वाली धूप से सबसे ज्यादा त्वचा को नुकसान पहुंचता है। सनबर्न, स्किन टैनिंग, रेडनेस, रैशेज, घमौरियां आदि से लोग काफी परेशान रहते हैं।ऐसे में उन लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, जिनकी त्वचा संवेदनशील होती है। यदि आप बार-बार गर्मी के मौसम में सनबर्न, टैनिंग की समस्या से परेशान रहते हैं तो आप कुछ देसी स्किन केयर टिप्स को ट्राई करके देखें। ये सभी नुस्खे गर्मी में आपकी त्वचा को हेल्दी रखेंगे। सनबर्न, स्किन टैन से आप सेफ रह सकते हैं।

गर्मी के मौसम में सनटैन से बचने के उपाय


1. धूप में घर से बाहर निकलें तो खुद को प्रॉपर कवर करके निकलें
गर्मी के मौसम में सनबर्न, टैनिंग के साथ ही रेडनेस, इर्रिटेशन, जलन, घमौरियों आदि की समस्या कॉमन है, लेकिन कुछ लोगों में ये स्किन संबंधित समस्याएं काफी अधिक हो जाती हैं सनबर्न या सन टैनिंग कई बार गंभीर रूप से हो जाती है, जिसे इग्नोर करना त्वचा के लिए अनहेल्दी हो सकता है। ऐसे में जब भी आप धूप में घर से बाहर निकलें तो खुद को प्रॉपर कवर करके निकलें। सनग्लास, स्कार्फ, हैट, छाता, फुल स्लीव्स के टीशर्ट, शर्ट, कॉटन फैब्रिक के कपड़े पहनें। स्किन का कोई भी भाग खुला ना रखें। डायरेक्ट धूप लगने से स्किन टैन और त्वचा के झुलसने की समस्या हो सकती है।
2. जरूरत ना हो तो घर से बाहर ना जाएं
कोशिश करें कि 11 से दोपहर 3 से 4 बजे के समय में धूप में देर तक बाहर ना रहें। इस समय सूरज का प्रकोप भीषण होता है और स्किन को डायरेक्ट सन एक्सपोजर से भारी नुकसान पहुंच सकता है। जब जरूरत ना हो तो घर से बाहर ना जाएं। कुछ लोगों को धूप से एलर्जी होती है। उन्हें खास ध्यान रखना चाहिए।

3. 30 के एसपीएफ वाले सनस्क्रीन को करें इस्तेमाल 

गर्मी के मौसम में तेज धूप में निकलना है तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह सनबर्न और स्किन टैनिंग की समस्या से बचे रहने का सबसे बेहतर तरीका है। सूरज की नुकसानदायक पहुंचाने वाली किरणों से आपकी त्वचा सुरक्षित रहती है। 15 से 20 मिनट पहले सनस्क्रीन लोशन चेहरे, हाथों, गर्दन पर लगा लें। 30 के एसपीएफ वाले सनस्क्रीन को स्किन पर अप्लाई करने से लाभ होगा।
4. हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी 
गर्मी के मौसम में स्किन को स्वस्थ रखने के लिए हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है।  इसके लिए आप पानी भरपूर मात्रा में पिएं। जितना हो सके तरल पदार्थों का सेवन करें। धूप में घूमने से शरीर से पसीना अधिक निकलता है, इससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। पानी पीने से स्किन में नमी बनी रहेगी, त्वचा ड्राई नहीं होगी. हेल्दी स्किन के लिए पानी के साथ-साथ लिक्विड चीजों का सेवन करना गर्मी के मौसम में बहुत जरूरी है।
5. सबसे बेहतर फैब्रिक है कॉटन
गर्मी के मौसम में शरीर को अधिक से अधिक ढंक कर रखें। आंखों को भी सूरज की किरणें नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में सनग्लास पहनें। सैटिन, सिल्क जैसे फैब्रिक ना पहनें। ये अधिक पसीना होने पर स्किन पर चिपकते हैं। आपको अधिक गर्मी लग सकती है। सबसे बेहतर फैब्रिक है कॉटन, आप सूती के कपड़े अधिक पहनें। ये पसीना भी आसानी से एब्जॉर्ब करते हैं।
Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

4 weeks ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

4 weeks ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

4 weeks ago