Troubled By Body Odor: इन टिप्स को आजमाकर छुटकारा पाएं

Troubled By Body Odor: तन की दुर्गंध के कारण बहुत से लोग परेशान रहते हैं और तरह-तरह के डियोड्रंट या पाउडर अपनाते हैं, लेकिन ये समस्या ठीक नहीं होती। कई बार तो ये बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और पैरों, प्राइवेट पार्ट, अंडरआर्म्स, कान, नाभी, एनस, प्यूबिक हेयर, स्कैल्प आदि से भी पसीने की बदबू आने लगती है।

आप समस्या के इतने बढ़ने का इंतज़ार न करें और कुछ तरीकों को आजमाकर आप इनसे छुटकारा पाएं।

इन टिप्स से कम होगी तन की दुर्गंध- Troubled By Body Odor

अंजली का कहना है कि तन की दुर्गंध बहुत से लोगों की समस्या होती है और क्योंकि इसकी कोई दवा नहीं है इसलिए आपको कुछ लाइफस्टाइल टिप्स से ही इसे कम करना होगा।

1. ऐसा खाना खाएं जिसमें कम दुर्गंध-गंध हो-

अंजली मुखर्जी के मुताबिक अगर आप ऐसा खाना खाती हैं जिसमें खुद बहुत ज्यादा खुशबू या बदबू होती है तो वो तन की दुर्गंध को बढ़ा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप अपनी डाइट में मछली, मेथी, लहसुन, प्याज, मसाले आदि बहुत ज्यादा रखते हैं तो आपके पसीने की बदबू ज्यादा तेज़ होगी और पैरों से भी गंदी बदबू आएगी।

2. पानी जरूर पिएं ताकि शरीर हाइ़ड्रेटेड रहे-

कई सारी समस्याओं का कारण पानी हो सकता है। अगर आप पर्याप्त पानी नहीं पिएंगे तो इससे शरीर गर्म होगा और पसीना ज्यादा निकलेगा। हमारा पसीना डिहाइड्रेटेड होने पर ज्यादा बदबू करता है।

3. धनिया-पुदीने की ड्रिंक करेगी मदद- Troubled By Body Odor

सामग्री-

1/2 कप धनिया
1/2 कप पुदीना
काला नमक
नींबू
पानी (जरूरत के अनुसार)
नींबू का रस निकालकर सभी चीज़ों को एक साथ ब्लेंड कर लें और इन्हें रोज़ाना अपनी डाइट में शामिल करें। अंजली के मुताबिक ये ड्रिंक आपके तन की दुर्गंध की समस्या को काफी हद तक कम कर सकती है।

 

लाइफस्टाइल टिप्स जो करेंगी तन की दुर्गंध कम करने में मदद-

वो लाइफस्टाइल टिप्स जिनकी मदद से आपके तन की दुर्गंध की समस्या कम हो सकती है वो हैं-

रोज़ाना नहाएं और किसी अच्छे डियोड्रंट का इस्तेमाल करें।
फ्रेश फ्रूट्स को डाइट में शामिल करें।
पैरों को अच्छे से धोएं और एक दिन से ज्यादा गर्मियों में मोजों को न पहनें।
ज्यादा स्पाइसी खाने से दूर रहें।
गर्मियों में ऐसे कपड़े पहनें जिससे स्किन सांस ले सके जैसे कॉटन और नेचुरल फाइबर्स।

Read Also:  How To Remove Fridge Marks: टाइल्स पर पड़े फ्रिज के निशान हटाने के लिए आसान टिप्स.

Read Also:  Vaisakhi 2022: फसल उत्सव है वैसाखी

Connect With Us : Twitter Facebook

Mamta Rani

Share
Published by
Mamta Rani

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

2 months ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

2 months ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

2 months ago