प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर: हरियाणा से राज्यसभा सदस्य कार्तिक शर्मा का कहना है कि हमारी न्यायिक व्यवस्था मनुष्य के शरीर में जिस प्रकार एक किडनी काम करती है उसी तरह समाज में काम कर रही है। कार्तिक शर्मा मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन जगाधरी में अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार किडनी हमारे भीतरी सिस्टम को साफ सुथरा रखती है इसी प्रकार न्यायिक सिस्टम भी हमारे समाज को साफ सुथरा रखने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा का सदस्य बनने के बाद पहली बार बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं। उनका कहना था कि उन्होंने पहले से ही कानून के विषय को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।
समाज सेवा के क्षेत्र की बात करते हुए उन्होंने बताया कि समय-समय पर हुए विभिन्न स्थानों पर बड़े स्तर के चिकित्सा शिविर लगाते रहते हैं ताकि आमजन तक चिकित्सा सुविधा पहुंचे और उसी की तर्ज पर अब यमुनानगर में भी बड़े चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि यहां की जनता को भी इन शिविर का निशुल्क लाभ मिल सके। अखंड भारत की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें कितना समय लग गया अखंड भारत का निर्माण करने में। 5 अगस्त को उन्हें श्रीनगर के लाल चौक में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मौका मिला जो कि उनके लिए भी गौरव की बात थी और देश के लिए भी।
उन्होंने कहा सरकार द्वारा नासूर बन चुके धारा 370 को हटाकर एक ऐसा काम किया गया जिसके बारे में कहा जाता था कि ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। कार्तिक शर्मा ने कहा कि उनके समक्ष बार एसोसिएशन द्वारा जो मांगे रखी गई है वह उन्हें भी पूरा करने का प्रयास करेंगे और अपनी तरफ से उनकी यही कोशिश होगी कि जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए। इन मांगों में मुख्य मांग सोलर पैनल लगाने की थी जिसको उन्होंने तोहफे के तौर पर मंजूर किया और कहा कि उनकी तरफ से यह बार के लिए तोहफा होगा। कार्तिक शर्मा कहा कि आज भी पूरे देश को हमारी न्याय व्यवस्था पर गर्व है और यदि कुछ भी बात होती है तो एक दूसरे को यही कहा जाता है कि वह कोर्ट के माध्यम से इसका निपटारा करेंगे।
मजबूत न्याय की व्यवस्था समाज का आधार है। इससे पूर्व जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के अध्यक्ष बृजेश पुंडीर ने कार्तिक शर्मा को बुके देकर सम्मानित किया तथा एसोसिएशन के सभी सदस्य मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने राज्यसभा सदस्य का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जो मांगे उनके समक्ष रखी गई है जल्दी पूरी होंगी। एडवोकेट दीवाना द्वारा मंच से राज्यसभा सदस्य का यहां पहुंचने पर आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, महासचिव इशांत मेहता, सह सचिव नेहा जोली तथा कोषाध्यक्ष सोनू के अतिरिक्त एसोसिएशन के अधिकतर सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : एनडीटीवी में हिस्सेदारी के लिए अडाणी ग्रुप ने नहीं ली सेबी से मंजूरी, जानिए क्यों फंस सकता है पेंच
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें : फ्लैट खुला करेंसी बाजार, रुपये में 1 पैसे की मामूली कमजोरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…