ये भी पढ़ें : डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे मजबूती के साथ खुला
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
इंडिया न्यूज़, National News (Hisar): आदमपुर के कांग्रेसी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद यह बात स्प्ष्ट हो गई कि अब कुलदीप बिश्नोई भाजपा का दामन थामेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया कि अमित शाह से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी।
अमित शाह से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने उनके नाम के कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए हैं। इससे यह भी साबित होता है कि वे जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी जुबान के लिए सरेराह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना। इस ट्वीट के बाद सब कुछ साफ दिखने लगा है। पिछले कुछ दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा और कुलदीप बिश्नोई के बीच शर्तों के चलते बात सिरे नहीं चढ़ रही।
हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ तालमेल न बैठने के कारण हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से 9 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया था। हालांकि एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद 27 अप्रैल को उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में थे। हुड्डा भी अपने बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को प्रदेशाध्यक्ष बनाना चाहते थे।
सांसद होने और खुद हुड्डा के नेता प्रतिपक्ष होने से इस ताजपोशी में बाधा आ रही थी तो हुड्डा ने दलित नेता उदयभान का नाम हाईकमान के सामने रख दिया और अपनी बात मनवाने में कामयाब रहे। इसे नाराज कुलदीप बिश्नोई ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा, परंतु समय नहीं मिला। कुलदीप ने राज्यसभा चुनाव में अपना वोट अंतरात्मा की आवाज पर देने की बात कही और कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को वोट नहीं दिया। इस कारण अजय माकन चुनाव हार गए। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें वर्किंग कमेटी के सदस्य के पद से हटा दिया।
ये भी पढ़ें : डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे मजबूती के साथ खुला
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.