मुरादाबाद से की गई गिरफ्तार और साथी झज्जर से
पंजाब-हरियाणा-दिल्ली के गैंगस्टरों को सप्लाई करती थी असलहा
इंडिया न्यूज, झज्जर:

झज्जर पुलिस ने सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी लेड़ी डॉन मंजू आर्य उर्फ मीनू को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। उक्त आरोपी डॉन हरियाणा, पंजाब और दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करती थी। बता दें कि पुलिस ने उसके साथ दिल्ली के किराड़ी सुलेमान नगर निवासी इकबाल उर्फ विनय को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार जिला झज्जर में साथियों के साथ गन प्वाइंट पर 6-7 सितंबर को रोहतक व झज्जर में कार लूटने के आरोपी लेडी पर दो केस दर्ज  हैं । सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं। पति के साथ ही उसे अपने गैंग के साथ मिलकर झज्जर के मांडोठी क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की हत्या करनी थी।

पति की हत्या और झज्जर में हत्या का था प्लान

लेडी डॉन मंजू आर्य के आचरण को देखकर पति ने उससे अलग होने का फैसला किया था। तलाक का केस भी चल रहा है। इस दौरान आरोपी मंजू ने अपने पति को ठिकाने लगाने की योजना भी बनाई। लेकिर इससे पहले ही आरोपी मंजू अपने साथी इकबाल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गई। लेकिन अभी दो साथी फरार बता जा रहे हैं।