India News (इंडिया न्यूज),Haryana Election 2024: पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री और जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के “दोबारा बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा” वाले बयान पर बवाल हो मचा हुआ है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM और जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के बयान “दोबारा बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा” पर पलटवार किया और उन्होंने चौटाला पर तंज कस्ते हुए कहा, “उन्हें किसने आमंत्रित किया?” मनोहर लाल खट्टर ने आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर भरोसा जताते हुए कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में ही बनेगी। उनका कहना है कि तीसरी बार भी मेरी ही सरकार बनेगी ।
- मनोहर लाल खट्टर ने किया पलटवार
- नायाब सैनी ने कही ये बात
मनोहर लाल खट्टर ने किया पलटवार
मनोहर लाल खट्टर ने चौटाला पर हमला करते हुए कहा “उन्हें बुला कौन रहा है? (दुष्यंत चौटाला)? बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी और नया रिकॉर्ड सेट करेगी। ये अल्फाज खट्टर के हैं । खट्टर इस बार बीजेपी पर पूरा भरौसाजताते हुए अपनई जीत का जश्न अभी से ही मना रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि हम हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की लीडरशिप में चुनाव जीतेंगे। तो देखना ये है क्या मनोहर लाल खट्टर की बात सही साबित होगी या नहीं ।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते इलेक्शन कमीशन की थोड़ी देर में बैठक,ले सकती है बड़ा फैसला
नायाब सैनी ने कही ये बात
इस दावेदारी के चलते सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने कहा, “कांग्रेस जेजेपी को खत्म करना चाहती है और इसलिए मैं जेजेपी का नाम ले रहा हूं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वो मजबूत बने रहें।उन्होंने कहा कि पिछली बार उनकी पार्टी ने 10 सीटें जीती थीं और इस बार भी उन्हें कई सीटें जीतनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि चौटाला को दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस पार्टी की ओर झुकाव नहीं रखना चाहिए। “भाजपा राज्य विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीतेगी। मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि चौटाला मजबूत रहें और हुड्डा जी की ओर झुकाव न रखें । लगातार अटकले बन रहीं हैं की इस बार हरियाणा में किसकी सरकार बनने वाली है । कुछ ही देर में यह भी फैसला हो जाएगा की आखिर चुनाव की तारिख क्या है ।
कांग्रेस की टिकट पाने की होड़ में लगे ये बड़े नेता, इनके बीच से नीरज और भड़ाना बटोर रहे सुर्खियाँ