इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ न्यूज। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सकारात्मक बदलाव कर प्रदेश को औद्योगिक विकास (industrial development) के पथ पर आगे बढाने का रोडमैप (roadmap) तैयार किया है।
इसी का नतीजा है कि देश की बड़ी इंडस्ट्रीज के साथ-साथ विदेशी कंपनियां (Foreign companies) भी हरियाणा (Haryana) में निवेश की इच्छुक हैं, वहीं कई कंपनियों ने निवेश संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इन कंपनियां के निवेश से राज्य के विकास के पहिए की रफ्तार बढ़ी है। अब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी राज्य में अपना तीसरा संयंत्र लगा रही है।
19 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल)/सुजुकी (Maruti Suzuki India Limited (MSIL)/Suzuki) मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Motorcycle India Private Limited) और हरियाणा राज्य (Haryana State) औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम आईएमटी (IMT), खरखौदा में क्रमश: 800 एकड़ और 100 एकड़ भूमि के आवंटन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
यह कदम इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (industrial development) में मील का पत्थर साबित होगा। नए इंडस्ट्रियल प्लांट्स (new industrial plants) के बूते हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में कई सेक्टरों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए निवेशक बेझिझक होकर प्रदेश में निवेश कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र का हरियाणा की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही हरियाणा मैन्युफैक्चरिंग हब (Haryana Manufacturing Hub) के रूप में उभरकर देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी पहचान कायम करेगा।
मुख्यमंत्री की सोच है कि हरियाणा में बड़े-बड़े उद्योग (big industries in haryana) स्थापित कर प्रदेश को विकास में पहले स्थान पर लाया जाए। इसी सोच के अनुरूप प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए हवाई अड्डों, रेल और सड़क नेटवर्क, कंटेनर डिपो, कंटेनर माल स्टेशनों सहित औद्योगिक क्षेत्रों को मजबूत कनेक्टिविटी प्रदान की गई है।
इसके चलते हरियाणा में अन्य राज्यों की अपेक्षा मैन्युफैक्चरिंग और व्यापार करना आसान हो जाता है। के्रन, कार, लिफ्ट, दोपहरिया वाहन व फुटवियर उत्पादन में हरियाणा अग्रणी राज्य है। प्रदेश में 28540 एकड़ भूमि पर 36 औद्योगिक माडल टाउनशिप विकसित की गई हैं।
ये भी पढ़ें : दिल्ली की जामा मस्जिद के नीचे देवी-देवताओं की मूर्तियां होने का दावा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Kartik Purnima 2024: जिस तरह कार्तिक अमावस्या को देशभर में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम…
Pervez Musharraf land in India: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1999 में हुए कारगिल…
Horoscope 15 November 2024: शुक्रवार, 15 नवंबर का राशिफल बताता है कि आज का दिन…
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…