इंडिया न्यूज, Haryana Municipal Elections : हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने सोमवार को घोषणा की कि 46 स्थानीय निकायों 28 नगरपालिका समितियों और 18 नगर परिषदों के चुनाव 19 जून को होंगे और परिणाम 22 जून को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी और नामांकन 30 मई से 4 जून तक दाखिल किए जा सकते हैं।
उम्मीदवारों को 7 जून तक नामांकन वापस लेने की अनुमति होगी और उसी तारीख को राजनीतिक दल चुनाव के लिए चिन्ह आवंटित किए जाएं। इसके अतिरिक्त इसी दिन उमीदवारों की सूची जारी की जाएगी। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य चुनाव आयुक्त को आश्वासन दिया कि दोनों की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रशासन चुनाव कराने में पूरा सहयोग करेगा।
चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि 7 जून को ही पॉलिंग स्टेशन की लिस्ट जारी कर दी जाएगी जाएगी। 19 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 21 जून को रिपोल की अगर जरूरत हुई तो होगा।
वहीं हरियाणा में निकाय चुनावों की तिथि घोषित होते ही आज से ही अचार सहिंता लागू कर दी गई है। 22 जून को मतगणना होगी।
महिलाओं के एक तिहाई रिजर्वेशन निर्धारित की गई। महिलाओं और एससी कैंडिडेट के लिए 8वीं पास होना जरूरी। अनारक्षित कैंडिडेट के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाई गई प्रेसिडेंट के लिए 10 से 10.50 लाख की गई।
आपको बता दें कि हरियाणा में फरीदाबाद नगर निगम सहित 18 नगर परिषदों में चुनाव 19 जून को होने जा रहे हैं। जहां चुनाव होने हैं उनमें गोहाना, होडल, पलवल, सोहना, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका, नारनौल, फतेहाबाद और भिवानी शामिल हैं।
इनके साथ ही प्रदेश में 28 नगरपालिकाओं तरावड़ी, निसिंग, चीका, महम, राजौंद, पिहोवा, उचाना, महेंद्रगढ़, शाहाबाद, घरौंडा, सफीदों, गन्नौर, भूना, बावल, ऐलनाबाद, नांगल चौधरी, नारायणगढ़, रतिया, बरवाला, समालखा, फिरोजपुर झिरखा, पुन्हाना, असंध, लाडवा, रानिया, इस्माइलाबाद, साढौरा, कुंडली में चुनाव होने हैं।
ये भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू को जेल में 2 रातों के बाद मेडिकल चेक-अप के लिए पटियाला अस्पताल ले जाया गया
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…