Protesting Farmers’ Tents Caught Fire : हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर धरनारत किसानों के तंबुओं में लगी आग, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और 4 तंबू जलकर राख

India News (इंडिया न्यूज), Protesting Farmers’ Tents Caught Fire : हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर करीब दो माह से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, इसी बीच गुरुवार को अचानक किसानों के तंबू में आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही किसानों में अफरा-तफरी मच गई। किसानों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि इसमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और 4 तंबू जलकर राख हो गए। हालांकि आग लगने के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया।

Protesting Farmers’ Tents Caught Fire : जान का नुकसान नहीं हुआ

काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जानकारी देते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर बताया कि शंभू बॉर्डर पर अचानक आग लगने से होशियारपुर की जत्थे बंदियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली जलकर राख हो गई। साथ ही किसानों के 4 तंबू भी जलकर राख हो गए हैं। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह कोई अफवाह न फैलाएं। आग लगने से किसी प्रकार की जान का नुकसान नहीं हुआ है। पंधेर ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि शंभू बॉर्डर पर जैसे ही आग लगी तो किसान एकजुट नजर आए। इस दौरान किसी किसान ने पाइप तो किसी ने बाल्टियों से आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची,  जिस पर किसानों ने रोष जताया।

17 अप्रैल को शंभू बॉर्डर पर ट्रेन रोकने का ऐलान   

उल्लेखनीय है कि हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी से धरनारत हैं। करीब 2 माह बीतने के बावजूद सरकार ने किसानों की मांगों पर कोई सहमति नहीं जताई है। इस दौरान 13-14 और 21 फरवरी को दिल्ली कूच के चलते टकराव भी हो चुका है। किसान एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने सहित कई मांगों पर अड़े हुए हैं। साथ ही किसानों ने युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा सहित 3 किसानों की रिहाई न होने पर 17 अप्रैल को शंभू बॉर्डर पर ट्रेन रोकने का ऐलान किया हुआ है। इससे पहले 11 अप्रैल को देशभर में किसानों ने सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया है।

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

1 month ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

1 month ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

1 month ago