इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Khajuraho-Delhi Flight Starts : राजधानी दिल्ली और खजुराहो के बीच पहली सीधी उड़ान को हरी झंडी मिल गई है। स्पाइसजेट की एयरलाइन दिल्ली और खजुराहो के बीच हफ्ते में दो बार- शुक्रवार और रविवार को उड़ानें संचालित करेगी। यह उड़ान केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत संचालित होगी।
इसके साथ ही उड़ान-आरसीएस योजना के तहत 405 मार्गों पर विमान सेवा का संचालन हुआ। SpiceJet को आरसीएस-उड़ान 3.0 के तहत दिल्ली-खजुराहो-दिल्ली मार्ग प्रदान किया गया था।(Khajuraho-Delhi Flight Starts) शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पाइसजेट की खजुराहो-दिल्ली उड़ान को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाई। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, खजुराहो विश्व का गौरव है और यह मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक तथा कला कौशल एवं धार्मिक विविधता का प्रवेश द्वार है। (Khajuraho-Delhi Flight Starts) मध्य प्रदेश के अतीत, वर्तमान तथा भविष्य में इसका काफी महत्व है।
उद्घाटन समारोह में सिंधिया के अलावा एमओसीए की संयुक्त सचिव उषा पाधी, स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह, खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा, (Khajuraho-Delhi Flight Starts) मध्य प्रदेश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और एमएसएमई ओम प्रकाश सखलेचा, मल्हारा के विधायक कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बता दें कि स्पाइसजेट (SpiceJet ) भारत का सबसे बड़ा क्षेत्रीय विमान सेवा प्रदाता और उड़ान योजना का सबसे प्रबल समर्थक है। स्पाइसजेट हफ्ते में 2 दिन- शुक्रवार और रविवार को उड़ानों का संचालन करेगी।(Khajuraho-Delhi Flight Starts) इस रूट पर कम दूरी की उड़ानों के लिए डिजाइन किए गए अपने क्यू 400, 78-सीटर टर्बो प्रोप जहाज को तैनात करेगी। एयरलाइन देश के विभिन्न हिस्सों में उड़ान के तहत 14 गंतव्य स्थानों को जोड़ने के लिए रोजाना 65 दैनिक उड़ानों का संचालन करती है। इस समय स्पाइसजेट मध्य प्रदेश में ग्वालियर और जबलपुर हवाई अड्डों को सेवा प्रदान करती है।
इस बारे में विमानन कंपनी ने कहा कि वह 22 फरवरी से दिल्ली-शारजाह के लिए उड़ान का संचालन शुरू करेगी। दिल्ली-खजुराहो-दिल्ली सेक्टर पर UDAN का किराया 3,209 रुपये से शुरू होगा और इसमें टैक्स जुड़ेगा। (Khajuraho-Delhi Flight Starts) इसके अलावा एयरलाइन 24 उड़ानें भी शुरू करेगी और अपने नेटवर्क पर पहली बार दिल्ली को शारजाह से जोड़ेगी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…