Omicron Update in India
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :
Omicron Outbreak India Update भारत में अब तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस 160 से ज्यादा हो चुके हैं। कुछ राज्यों ने मामलों के बढ़ता देखकर सख्ती बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या अब तक 161 से अधिक हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya ने संसद में यह जानकारी दी है। कल देश में ओमिक्रॉन के 18 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से देश की राजधानी दिल्ली में 6, कर्नाटक में 5, केरल में चार और गुजरात में तीन नए केस शामिल हैं। दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 28 मामले हो चुके हैं। इनमें से 12 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं गुजरात में 14, केरल में 15 और कर्नाटक में 19 मामले सामने आ चुके हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं।
देश में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला मामला कर्नाटक में सामने आया था। इसके बाद दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से नए वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 30 से ज्यादा केस आ चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सरकार विशेषज्ञों के साथ मिलकर हालात की लगातार निगरानी कर रही है। उनके मुताबिक देश ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जो सबक सीखा है उसके चलते इस नए वैरिएंट से देश में पहले जैसा माहौल नहीं बनेगा। केंद्र सरकार के अनुसार देश में नए वैरिएंट के मद्देनजर सभी अहम दवाइयों का पर्याप्त भंडार मौजूद है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना रोधी टीके की करीब 17 करोड़ खुराक उपलब्ध हैं। नए वैरिएंट को देखते हुए देश में वैक्सीन की उत्पादन की क्षमता को बढ़ा दिया गया है। अब ये बढ़ कर 31 करोड़ डोज प्रतिमाह हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख Dr. Tedros Ghebreyesus का कहना है कि इस बात के पक्के सबूत हैं कि ये वैरिएंट कोरोना के दूसरे वैरिएंट की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है और इसकी चपेट में वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले भी आ रहे हैं। उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही ये रिपोर्ट सामने आई थी कि इसके मामले तीन दिन में दोगुने हो रहे हैं।
Read More : Weather North India Update कश्मीर से राजस्थान तक बढ़ी कंपकंपी, शीतलहर का अलर्ट जारी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…