Categories: National

Stock Market Closed शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 55,550 पर बंद

Stock Market Closed

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Share Market Closed हफ्ते के आखिरी और लगातार चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 86 अंकों की उछाल के साथ 55,550 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 35 अंक की तेजी लेते हुए 16,630 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले बाजार की शुरूआत आज लाल निशान में हुई थे। सेंसेक्स आज 246 अंक नीचे 55,218 पर खुला था। इसने 55,833 का ऊपरी और 55,049 का निचला स्तर बनाया। वहीं निफ्टी भी 16,258 पर खुला था। इसने इंट्राडे में 16,470 का निचला तथा 16,694 का ऊपरी स्तर बनाया। एक रिपोर्ट के मुताबिक आज लिस्टेड कंपनियों में से 2,079 के स्टॉक बढ़त में और 1,261 के नीचे हैं। वहीं 90 शेयर्स एक साल के ऊपरी और16 निचले स्तर पर हैं। 447 स्टॉक अपर और 134 लोअर सर्किट में हैं।

Sensex और Nifty के इतने शेयर्स में बढ़त और इतने में गिरावट

सेंसेक्स के 16 शेयर्स बढ़त में बंद हुए, जबकि 14 में गिरावट रही। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में एशियन पेंट्स, डॉ. रेड्डी, पावरग्रिड, टाइटन, सनफार्मा, और आईटीसी रहे। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रइक, कोटक बैंक, ऌऊऋउ बैंक में भी तेजी रही। वहीं निफ्टी (Nifty) के 50 में से 28 स्टॉक तेजी में और 22 गिरावट में हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में मारुति, टाटा कंज्यूमर, नेस्ले हिंडालको रहे। बढ़ने वालों में सिप्ला, भारत पेट्रोलियम, कोल इंडिया, खरह और इंडियन आयल का शेयर रहा। बता दें कि इससे पहले वीरवार को भी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 817 अंक चढ़कर 55,464 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 249 अंक बढ़कर के साथ 16,594 पर बंद हुआ था।

कल इतना था शेयर बाजार

वहीं बीते कारोबारी सत्र की बात करें तो 5 राज्यों में चुनाव नतीजे घोषित होने के बीच दिनभर शेयर बाजार में बहार देखने को मिली थी। कारोबार के अंत में बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 817 अंकों की उछाल भरते हुए 55,464 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 249 अंकों की तेजी के साथ 16,595 के स्तर पर बंद हुआ था।

Also Read: 35th Surajkund International Crafts Fair-2022 19 मार्च से 4 अप्रैल तक होगा सुरजकुंड मेला

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

2 months ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

2 months ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

2 months ago