Categories: National

Uttarakhand opinion poll survey 2022 उत्तराखंड में बीजेपी की दोबारा वापसी- सर्वे

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Uttarakhand opinion poll survey 2022 :
इंडिया न्यूज़-जन की बात के ओपिनियन पोल (INDIA NEWS-JAN KI BAAT OPINION POLL) में उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) की दोबारा सत्ता में वापसी होती दिख रही है। जबकि कांग्रेस बीजेपी को टक्कर देती हुई दूसरे नंबर पर रह सकती है। ओपिनियन पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) का उत्तराखंड में खाता खुल सकता है।

बीजेपी को मिल सकती हैं 34 से 38 सीटें Uttarakhand opinion poll survey 2022

 

ओपिनियन पोल में बीजेपी को 34-38, कांग्रेस (CONGRESS) को 24-33, AAP को 2-6 और अन्य को 1-2 सीटें मिल सकती हैं। वोट शेयर में बीजेपी को 38%, कांग्रेस को 36%, AAP को 13%, BSP को 2% और अन्य को 11% वोट मिलते दिख रहे हैं।

सर्वे में उत्तराखंड के पसंदीदा मुख्यमंत्री के सवाल पर 42% लोगों ने पुष्कर सिंह धामी, 24% लोगों ने हरीश रावत, 4% लोगों ने गणेश गोदियाल, 18% लोगों ने अनिल बलूनी, 10% लोगों ने अजय कोठियाल का नाम लिया।

मुख्य चुनावी मुद्दे के सवाल पर 40% लोगों ने पलायन, 25% लोगों ने विकास, 15% लोगों ने स्वास्थ्य और 10% लोगों ने शिक्षा को मुख्य मुद्दा बताया। मौजूदा सरकार को 40% लोगों ने अच्छा, 35% लोगों ने औसत और 25% लोगों ने खराब बताया।

यह भी पढ़ें

Uttar Pradesh opinion poll survey 2022 यूपी में फिर खिलेगा कमल- सर्वे

इंडिया न्यूज़-जन की बात के ओपिनियन पोल (INDIA NEWS-JAN KI BAAT GOA OPINION POLL) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फिर से बीजेपी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी गठबंधन का आंकड़ा बहुमत से कहीं आगे जाता दिख रहा है, जबकि समाजवादी पार्टी (SP) गठबंधन दूसरे नंबर पर आता दिख रहा है। बीएसपी (BSP) तीसरे नंबर पर है जबकि कांग्रेस (CONGRESS) का महज खाता ही खुल सकता है।

बीजेपी+ को मिल सकती हैं 226- 246 सीटें Uttar Pradesh opinion poll survey 2022

सर्वे में बीजेपी+ को 226- 246, SP+ को 144-160, BSP को 8-12, कांग्रेस को 1 और अन्य को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं। वोट शेयर में बीजेपी+ को 39-40%, SP+ को 34.5-36%, BSP को 13-13.5%, कांग्रेस को 4-6% और अन्य को 6.5-7.5% वोट जाता दिख रहा है।

मुख्यमंत्री के तौर पर योगी पहली पसंद

   
पसंदीदा मुख्यमंत्री में योगी (YOGI ADITYANATH) ही पहली पसंद बने हुए हैं। योगी आदित्यनाथ पर 56%, अखिलेश यादव (AKHILESH YADAV) पर 32%, मायावती (MAYAWATI) पर 9% और प्रियंका गांधी (PRIYANKA GANDHI) पर 2% लोगों ने भरोसा जताया है। क्या यूपी चुनाव में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामला मतदाताओं पर असर डाल सकता है के सवाल पर 70% लोगों ने हां, जबकि 20% लोगों ने नहीं कहा है।
पीएम की सुरक्षा चूक में दोषी के सवाल पर 45% लोगों ने चन्नी सरकार, 25% लोगों ने खालिस्तानी एलिमेंट, 20% लोगों ने पंजाब पुलिस, और 8% लोगों ने SPG व केंद्र सरकार को दोषी बताया है।
क्या ब्राह्मण सरकार से नाखुश हैं के सवाल पर 45% लोगों ने हां, 30% लोगों ने नहीं में जवाब दिया। 25% लोगों ने कह नहीं सकते जवाब दिया। सीएम को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए के सवाल पर 45% लोगों ने मथुरा, 30% लोगों ने अयोध्या, 15% लोगों ने गोरखपुर का नाम लिया।
अखिलेश यादव को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए के सवाल पर 50% लोगों ने आजमगढ़, 30% लोगों ने इटावा, 10% लोगों ने मैनपुरी का नाम लिया।
ओपिनियन पोल में यूपी में लोग किस आधार पर वोट देंगे के सवाल पर 25% लोगों ने जाति/धर्म, 20% लोगों ने विकास, 20% लोगों ने कानून व्यवस्था, 5% लोगों ने महंगाई, 10% लोगों ने बेरोजगारी और 18% लोगों ने योजनाओं का लाभ को वोट देने का आधार बताया। बीजेपी के लिए पीएम मोदी के वोट खींचने के सवाल पर 85% लोगों ने हां जबकि 15% लोगों ने नहीं में जवाब दिया।

जीतेंगे ‘बागी’- सर्वे

   
इंडिया न्यूज़-जन की बात के ओपिनियन पोल में बीजेपी के अधिकतर बागी नेता जीत दर्ज करते हुए दिख रहे हैं। बीजेपी से एसपी में जा रहे दारा सिंह चौहान, मधुबन विधानसभा सीट से जीतते दिख रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य, पडरौना विधानसभा से एसपी के टिकट पर जीतते दिख रहे हैं।
 
धर्म सिंह सैनी, नकुड़ से एसपी के टिकट पर, आरके शर्मा, बिल्सी विधानसभा से एसपी के टिकट पर जीत सकते हैं । एसपी के टिकट पर जय चौबे खलीलाबाद से, माधुरी वर्मा एसपी के टिकट पर नानपारा से जीत दर्ज करती दिख रही हैं। ओपिनियन पोल में मीरापुर विधानसभा सीट से अवतार सिंह भड़ाना हारते दिख रहे हैं।
यहां बीजेपी जीत सकती है । एसपी के टिकट पर बिधूना सीट से विनय शाक्य जीतते हुए दिख रहे हैं। सीतापुर राकेश राठौर हारते दिख रहे हैं, जबकि बीजेपी यहां से जीत सकती है । समाजवादी पार्टी के टिकट पर तिंदवारी सीट से बृजेश प्रजापति, तिलहर सीट से रोशन लाल वर्मा और शिकोहाबाद से मुकेश वर्मा जीत सकते हैं ।

Read More : Uttar Pradesh opinion poll survey 2022 यूपी में फिर खिलेगा कमल- सर्वे

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

developer

Share
Published by
developer

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

2 months ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

2 months ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

2 months ago